घर में लगाएं शानदार सोलर पंखा, मात्र 1500 रुपये में खरीदें

सोलर फैन के प्रयोग से बिजली बिल को कम कर सकते हैं, एवं गर्मी से राहत प्राप्त कर सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

घर में लगाएं शानदार सोलर पंखा, मात्र 1500 रुपये में खरीदें
शानदार सोलर पंखा

गर्मी से राहत प्राप्त करने के लिए अनेक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, सोलर पंखे के प्रयोग से गर्मी के मौसम में ठंडी प्राप्त की जा सकती है। सोलर पंखे के प्रयोग से ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम किया जाता है, सोलर पंखे के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित किया जा सकता है, क्योंकि इस प्रकार के उपकरण के प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है।

सोलर पंखे के प्रयोग से अपनी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, सोलर फैन विभिन्न ब्रांड एवं मॉडल के आधार पर बाजार में उपलब्ध रहते हैं। सामान्यतः इन पंखों की कीमत 1500 रुपये से 5000 रुपये तक रहती है। सोलर फैन के प्रयोग से बिजली की खपत को कम कर सकते हैं, साथ ही पर्यावरण के अनुकूल ये कार्य करते हैं। इनकी बैटरी लाइफ अधिक रहती है, इनके प्रयोग से कम नॉइज़ लेवल एवं कुशल कूलिंग क्षमता रहती है।

शानदार सोलर पंखा

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

गर्मियों में घर को ठंडा करने के लिए सोलर फैन का प्रयोग किया जाता है, सौर ऊर्जा से चलने वाले पंखे की कीमत उनके आकार एवं सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार निर्भर करती है। साइज़ के अनुसार सोलर पंखे की कीमत कम या ज्यादा रहती है। सामान्यतः घर में प्रयोग करने के लिए 10 इंच से 16 इंच वाले पंखे का उपयोग किया जाता है। छोटे पंखे 5 से 10 वाट तक के पैनल से चलाए जाते हैं।

सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार ही पंखे की गति रहती है, सोलर पंखे की कीमत भी उतनी ही अधिक रहती है। सोलर पंखे में बैटरी बैकअप के लिए बैटरी भी लगाई जाती है। बैटरी के प्रयोग से अपनी जरूरत के अनुसार पंखे को चलाया जा सकता है, बिना बैटरी वाले पंखे की कीमत कम रहती है। अनेक ब्रांड के पंखे बाजार में उपलब्ध रहते हैं।

Also ReadHonda City 2025: स्टाइल में जबरदस्त बदलाव, माइलेज में No.1! नई सेडान का शानदार अवतार देखें!

Honda City 2025: स्टाइल में जबरदस्त बदलाव, माइलेज में No.1! नई सेडान का शानदार अवतार देखें!

सोलर फैन की कीमतें

सामान्यतः बाजार में सोलर एनर्जी से चलने वाले पंखे की कीमत 1500 रुपये से 7 हजार रुपये तक रहती है, अगर आप 10 से 12 इंच के सोलर फैन को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 1,500 रुपये से 3 हजार रुपये तक रहती है। इसमें 5 से 10 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, इनमें बैटरी का बैकअप नहीं रहता है।

12 से 14 इंच के सोलर फैन की कीमत 3 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक रहती है, इसमें लगने वाले सोलर पैनल की कीमत 10 वाट से 15 वाट तक रहती है, इनमें से कुछ मॉडल में बैटरी बैकअप की सुविधा भी प्रदान की जाती है, 14 इंच से 16 इंच के सोलर फैन की कीमत 5 हजार से 7 हजार रुपये तक रहती है, इनमें लगने वाले सोलर पैनल की क्षमता 15-20 वाट तक रहती है।

Also ReadKisan Yojana: सरकार किसानों को दे रही 15 लाख की मदद, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

Kisan Yojana: सरकार किसानों को दे रही 15 लाख की मदद, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें