घर में लगाए सोलर फैन और भीषण गर्मी से मुक्ति पाए, जाने मूल्य और EMI प्लान

Solar Fan Cost and EMI: गर्मी के दिनों में बिजली जाने से हर कोई परेशान है और पंखे के बिना दिक्कत और बढ़ जाती है। यहां सोलर फैन की मदद से बिना रुकावट के ठंडी हवा पा सकते है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

solar-powered-fan-price-and-emi-details

अब अपने घर पर लगाएं सोलर फैन

लोगो में बिजली की डिमांड के बढ़ने पर सोलर सिस्टम को काफी अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है चूंकि ये सतत ऊर्जा के स्त्रोत को पेश करता है। सोलर एनर्जी का सर्वाधिक बढ़िया प्रयोग सोलर पैनल करते है जोकि इस ऊर्जा को सीधे ही बिजली में बदल देते है। इस प्रकार से इसको इंस्टाल करके लाभार्थी अपनी बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाता है।

वर्तमान समय में सोलर पावर को लेकर मार्केट में काफी तरह के उपकरण आ रहे है जोकि ऊर्जा की बचत करनें में मददगार रहते है। सोलर पंखे की किट को देखे तो इसमें सोलर पैनल, फैन एवं चार्जर रहते है। ये सभी उपकरण लोगो को प्रकृति को हानि किए बगैर ही साफ एवं सुरक्षित ऊर्जा के प्रयोग का अवसर देते है। साथ ही कम वजह होने से वे बहुत पोर्टेबल रहते है जिससे इनको अन्य स्थान पर ले जाना सरल रहता है।

सोलर फैन के फीचर्स जाने

Features of solar fan
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर पैनल के इंस्टाल हो जाने पर ये सूरज की रोशनी से मिल रही एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करना शुरू कर देता है। मौसम स्वच्छ एवं अच्छी धूप होने पर पैनल अच्छे से काम करते है। सोलर पैनल काफी संकुचित एवं कम वजह के होने पर किसी भी जगह बिना दिक्कत के लाए जा सकते है। सोलर पैनल के अलावा यह सोलर पंखा मोबाइल फोन, पावर बैंक अथवा लैपटॉप आदि यूएसबी उपकरणों से भी चल सकता है।

यह सोलर फैन सामान्य रूप से चार्ज होने वाली बैटरियों के साथ नही आ रहे है किंतु रात में इस्तेमाल को इलेक्ट आप पॉवर पैक का इस्तेमाल करके चला सकते है। इस तरह के सोलर फैन छोटे घर, जानवरो के कमरे, ट्रेलरो एवं आरवी आदि के लिए अच्छे रहते है। ऐसे सोलर पैनल से आपको मोबाइल की चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

Also Readknow-the-best-angle-and-direction-for-you-solar-panel

सोलर पैनल लगाने का सबसे सही कोण और दिशा को जाने

यह भी पढ़े:- नई पीएम कुसुम स्कीम से सोलर पंप पर सब्सिडी की सभी जानकारी देखे

सोलर फैन का ऑर्डर ऐसे करें

सोलर पंखे को ग्राहक अमेजन आदि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से सरलता से ऑर्डर कर पाएंगे। TAND कंपनी के सोलर फैन इस समय अमेजन में 43 फीसदी तक की रिहायत के ऑफर पर मिल रहे है जोकि मात्र 2,494 रुपए की कीमत पर मिल सकेगा। यदि अपने इस सोलर फैन को लेना हो तो अपने सोलर पैनल सेट, सोलर वाले फैन, सोलर चार्जर एवं ग्रीनहाउस एवं जानवरो के लिए माहौल के अनुकूल ऑप्शन को सर्च करें। ये सोलर फैन ग्राहकों को ईएमआई पर भी मिल रहे है जोकि जायदा समय तक काम देने वाले एवं सस्ते रहते है।

Also Readबिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, फ्री सोलर योजना का उठाएं लाभ

बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, फ्री सोलर योजना का उठाएं लाभ

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें