नई पीएम कुसुम स्कीम से सोलर पंप पर सब्सिडी की सभी जानकारी देखे

Solar Pump Subsidy Scheme: देशभर के किसानों को सिंचाई के कामों में महंगे बिजली के बिल से परेशानी है। केंद्र एवं राज्य सरकार सिंचाई के सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ दे रही है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

know-subsidy-benifits-of-pm-kusum-solar-pump-scheme

बिजली के बढ़ते बिल की वजह से देशभर के किसान नागरिकों का खेत में सिंचाई का काम काफी दिक्कत से भरा हो गया है। इस प्रकार की दिक्कत का सही समाधान सोलर पावर ही दिखता है। सबमार्सिबल पंप के मामले में सोलर पैनल को लगाकर किसान की ग्रिड वाली बिजली पर निर्भरता में कमी आती है। साथ ही उसकी सिंचाई का खर्चा भी कम हो जाता है। आज के लेख में हम आपको सबमार्सिबल पंप के लिए सोलर पैनल वाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सब्सिडी स्कीम की जानकारी देंगे।

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान

Pradhan Mantri Kisan Energy Security and Upliftment Campaign

पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान स्कीम के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप लगवाने के काम में सब्सिडी का फायदा मिल रहा है।

कॉम्पोनेन्ट B

  • स्टैंडअलोन सोलर पंप: किसानों को 7.5HP तक क्षमता के सोलर पंप पर सब्सिडी का फायदा मिल पाएगा। इसमें 30 फीसदी तक सब्सिडी केंद्रीय वित्तीय मदद (CFA) एवं 30 फीसदी प्रदेश सरकार सब्सिडी रहेगी। यहां पर बचे रहा गए 40 फीसदी को किसान लाभार्थी ने बैंक वित्त प्राप्त के ऑप्शन से सब्सिडाइज करना है।

कॉम्पोनेन्ट C

  • ग्रिड-कनेक्टेड पंपों का सोलराइजेशन: किसानो को ग्रिड से जुड़े पंप का सोलर सिस्टम करने में सब्सिडी का फायदा मिल रहा है। ऐसे 30 फीसदी केंद्र वित्तीय सहायता (CFA) एवं 30 फीसदी प्रदेश सरकार की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसमें बचे रह गए 40 फीसदी खर्चे को किसान वहन करने वाला है।
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह भी पढ़े:- हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ आया सोलर फ्रीज़, कम कीमत में मजा दुगना

Also ReadPM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

नई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में मिल रहा है ₹78,000 तक का फायदा, अभी आवेदन करें

फाइनेंसियल असिस्टेंस और सब्सिडी रेट

पीएम कुसुम स्कीम में किसानो को सोलर पंप एवं दूसरे सिंचाई से जुड़े उपकरण पर पैसों की मदद मिलती है। सब्सिडी की रकम को खास स्कीम एवं प्रदेश सरकार से तय सब्सिडी की दरों पर किसान चुनते है। पात्र किसानो को स्कीम की पीएम कुसुम वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in से अप्लाई प्रोसेस करना पड़ेगा।

सबमर्सिबल पंपों में सोलर पैनलों के फायदे

Advantages of solar panels for submersible pumps
  • सोलर पंप से परंपरागत बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है जोकि किसानों के बिजली बिलों के खर्चे में कमी लाता है।
  • सोलर पंप से सिंचाई का खर्च भी बहुत कम हो सकता है चूंकि वो फ्री सोलर बिजली को प्रयोग करने वाले है।
  • ये बढ़िया नवीनीकरण स्त्रोत है जोकि पर्यावरण को दूषित भी नही करता है।
  • किसान सतत किसानी का अभ्यास भी करने में प्रोत्साहित होंगे।
  • पीएम कुसुम आदि सरकार की स्कीम किसान नागरिकों को सोलर पंप सिस्टम को सस्ता करने में उचित पैसों की मदद देती है।

सब्सिडी पाने में ऐसे आवेदन करें

  • सबसे अपील आपने पीएम कुसुम स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • फिर अपने को पोर्टल पर पंजीकृत करके घटक (B अथवा C) को चुनना है।
  • मिले फॉर्म में सभी डीटेल्स दर्ज करके जमीन के कागजात, बैंक की जानकारियां एवं पहचान से जुड़े जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
  • फॉर्म के सबमिट होने पर इसको जांचा जायेगा और स्वीकृति मिलने सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।

Also ReadPatanjali 5kW Solar System Total Cost

पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम टोटल खर्चे की पूरी डिटेल्स देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें