मात्र 1,000 रुपए में सौर ऊर्जा से चलने वाला KC5V चार्जर हुआ लॉन्च देखें फीचर

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

हाल ही में फिजिक्स सोलर इनोवेशन ने एक चार्जर बनाया है जो सूरज की रोशनी ग्रहण करके बिजली जनरेट करने का काम करना है। इस चार्जर का नाम काइनेमैटिक चार्जर KC5V चार्जर है। इस चार्जर को चेन्नई की कंपनी ने स्विचिंग बैटरी इंक के साथ मिलकर बनाया है। यह एक बेहतर तकनीक का चार्जर है जो आपके फ़ोन, लैपटॉप तथा अन्य कई उपकरणों को आसानी से चार्ज कर सकता है। कंपनी ने बताया कि हमारा यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का चार्जर स्मार्ट फ़ोन को सोलर पैनल की सहायता से 90 मिनट में चार्ज कर सकता है। तो चलिए जानते हैं इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर चार्जर के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ने- घर में लगाए सोलर फैन और भीषण गर्मी से मुक्ति पाए, जाने मूल्य और EMI प्लान

Kinematic Charger KC5V की विशेषता

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

काईनमैटिक चार्जर KC5V एक नई टेक्नोलॉजी वाला सौर चार्जर है जो फ्लो थ्रू एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (FT-ESS) की बेतरीन टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। यह चार्जर सूरज की रोशनी को बिजली में बदलने का कार्य करता है। इस चार्जर में एक खास तकनीक का उपयोग किया गया है। इस चार्जर की खासियत बात यह कि यह केवल छोटे से सोलर पैनल की सहायता से स्मार्टफोन को सिर्फ 90 मिनट में आसानी से चार्ज कर सकता है। यह कम रोशनी के दौरान भी, 6V सोलर पैनल से 4V इनपुट लेकर उपकरण को चार्ज करता है। इसके अतिरिक्त यह कम वोल्टेज में भी सौर चार्जिंग करने में सहायक होता है।

यह उपकरण लाइट वेट का केवल 185 ग्राम का कम्पेक्ट एवं पोर्टेबल डिवाइस है। आप इस चार्जर से किसी भी स्मार्ट फ़ोन को आसानी से चार्जर कर सकते हैं चाहे वह एंड्रॉइड फ़ोन हो अथवा आईफोन हो। Kinematic KC5V चार्जर iPhone 12 जैसे तगड़े ब्रैंड के फ़ोन की 3000Ah बैटरी को केवल 45 मिनट के भीतर फुल एनर्जी के साथ चार्ज कर सकता है।

Also Readknow-vertical-bifacial-solar-panel-working-and-benifits

इंटरनेशनल लेवल के सोलर पैनल से ज्यादा फायदे पाए, बढ़िया बैकअप व कीमत को जाने

यह चार्जर 24 घंटे बिना रुके बिजली की आवश्यकता को पूरा करता है, इससे आप 6,000mAh की बैटरी को 30,000mAh तक चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको तीन अलग अलग आउटपुट के विकल्प दिखाई देंगे, KC5V लाइट के साथ 5V, KC5VH हैंडहेल्ड के साथ 9V तथा 12VI आप अपने मोबाइल के साथ अन्य उपकरण को भी आसानी से चार्ज करके अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सोलर एनर्जी पर काम करने वाले 6 बेहतरीन सोलर उपकरण देखे

Kinematic Charger KC5V की कीमत क्या है?

कंपनी द्वारा Kinematic Charger KC5V चार्जर की कीमत की जानकारी दी हुई है। आपको बता दें अगर आप सोलर इंटीग्रेटेड KC5V चार्जर लेते हैं तो यह आपको 1,000 रूपए का मिलेगा तथा KC5VL चार्जर की कीमत 2,000 रूपए से स्टार्ट है।

Also Readknow-complete-installation-cost-of-waaree-3kw-solar-system

Waaree 3kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे की जानकारी देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें