नई सोलर योजना में फ्री सोलर पैनल
सोलर पैनल के फायदे देखकर अब काफी लोगों ने अपने यहां सोलर पैनल इंस्टाल कर लिए है। ऐसे काफी परिवार अपनी बिजली की जरूरत को सोलर पैनलों से पूरी करने लगे हैं। सोलर पैनलों से कोई प्रदूषण नही होता है। केंद्र सरकार ने भी इनके फायदे देखकर नई सोलर योजना की शुरुआत करके लोगों को प्रोत्साहन देने का काम किया गया है।
सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी का एक साफ स्त्रोत है जोकि बिजली की नीड को पूरी करता है। सोलर सिस्टम सनलाइट से मिली एनर्जी को बिजली में बदलता है। इसके प्रयोग से भारत में जीवाश्म ईंधन की खपत भी कम होगी और एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भरता आएगी। नई सोलर स्कीम में देशभर के 1 करोड़ परिवार अपनी छत में सोलर पैनलों को इंस्टॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- मात्र 1230 रुपये में लगाएं घर की छत पर सोलर पैनल, यहाँ जानें
RESCO घर पर फ्री में सोलर पैनल
RESCO को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में लोकप्रिय कंपनी की पहचान मिली है। यह कंपनी देश में सोलर एनर्जी का यूज बढ़ाने के प्रयास कर रही है। इस कंपनी में नई मॉडल से देशभर के लोगों को बिना दिक्कत के अपने सोलर पैनल लगाकर बिजली प्राप्त कर सकते हैं। नए मॉडल में पैनलों को इंस्टाल करवाने के बाद इनके मेंटीमेंस की सुविधा फ्री में मिलेगी। ऐसे में लोगों को खर्च की गई बिजली का बिल देना पड़ेगा।
यह भी पढ़े:- अडानी 3kW सोलर सिस्टम लगवाने में आएगा इतना खर्चा, यहाँ जानें
फ्री सोलर पैनल इंस्टॉल करने का फायदा
इस स्कीम में लोगों को कोई निवेश नहीं करना होगा, चूंकि सोलर पैनलों के इंस्टॉलेशन का पूरा खर्च कंपनी देगी। ऐसे में नागरिकों पर बोझ नहीं आएगा और सोलर से बिजली भी मिलेगी। पैनलों की बिजली यूज कर के नागरिकों को ग्रिड की बिजली का बिल नहीं देना होगा। सोलर पैनलों की बिजली को यूज करके पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में भी भागीदारी कर सकते हैं। इस प्रकार से पावर जेनरेशन में कार्बन उत्सर्जन भी कम हो सकता है।