नई सोलर योजना से फ्री सोलर पैनल लगाएं, पूरी प्रक्रिया देखें

New Solar Yojana: सोलर एनर्जी के फायदों को देखकर सरकार ने नई सोलर योजना की शुरुआत कर दी है। ऐसे ही RESCO से लोगो के घरों में फ्री सोलर पैनलों को लगाकर सिर्फ बिजली का बिल लिया जाएगा।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

नई सोलर योजना से फ्री सोलर पैनल लगाएं, पूरी प्रक्रिया देखें

नई सोलर योजना में फ्री सोलर पैनल

सोलर पैनल के फायदे देखकर अब काफी लोगों ने अपने यहां सोलर पैनल इंस्टाल कर लिए है। ऐसे काफी परिवार अपनी बिजली की जरूरत को सोलर पैनलों से पूरी करने लगे हैं। सोलर पैनलों से कोई प्रदूषण नही होता है। केंद्र सरकार ने भी इनके फायदे देखकर नई सोलर योजना की शुरुआत करके लोगों को प्रोत्साहन देने का काम किया गया है।

सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी का एक साफ स्त्रोत है जोकि बिजली की नीड को पूरी करता है। सोलर सिस्टम सनलाइट से मिली एनर्जी को बिजली में बदलता है। इसके प्रयोग से भारत में जीवाश्म ईंधन की खपत भी कम होगी और एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भरता आएगी। नई सोलर स्कीम में देशभर के 1 करोड़ परिवार अपनी छत में सोलर पैनलों को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह भी पढ़े:- मात्र 1230 रुपये में लगाएं घर की छत पर सोलर पैनल, यहाँ जानें

RESCO घर पर फ्री में सोलर पैनल

Install solar panels for free from RESCO

RESCO को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में लोकप्रिय कंपनी की पहचान मिली है। यह कंपनी देश में सोलर एनर्जी का यूज बढ़ाने के प्रयास कर रही है। इस कंपनी में नई मॉडल से देशभर के लोगों को बिना दिक्कत के अपने सोलर पैनल लगाकर बिजली प्राप्त कर सकते हैं। नए मॉडल में पैनलों को इंस्टाल करवाने के बाद इनके मेंटीमेंस की सुविधा फ्री में मिलेगी। ऐसे में लोगों को खर्च की गई बिजली का बिल देना पड़ेगा।

Also Read1kw-solar-system-complete-installation-cost

1kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में कितना खर्चा होगा, जाने पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़े:- अडानी 3kW सोलर सिस्टम लगवाने में आएगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

फ्री सोलर पैनल इंस्टॉल करने का फायदा

installing free solar panels Benefits

इस स्कीम में लोगों को कोई निवेश नहीं करना होगा, चूंकि सोलर पैनलों के इंस्टॉलेशन का पूरा खर्च कंपनी देगी। ऐसे में नागरिकों पर बोझ नहीं आएगा और सोलर से बिजली भी मिलेगी। पैनलों की बिजली यूज कर के नागरिकों को ग्रिड की बिजली का बिल नहीं देना होगा। सोलर पैनलों की बिजली को यूज करके पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में भी भागीदारी कर सकते हैं। इस प्रकार से पावर जेनरेशन में कार्बन उत्सर्जन भी कम हो सकता है।

Also Readnow-get-upto-90-subsidy-under-new-pm-kusum-solar-pump-scheme

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना 90% सब्सिडी लेने का अप्लाई प्रोसेस जाने

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें