भारत की इन सोलर कंपनियों के सोलर स्टॉक देने वाले है बढ़िया रिटर्न

Top Solar Stocks: भारत में सोलर सिस्टम की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। सोलर कंपनी भी अपने प्रोजेक्ट को बढ़ने में लगी है। देश की टॉप सोलर कंपनी के स्टॉक लेने से अच्छे रिटर्न निश्चित मिलेंगे।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

top-5-solar-stocks-to-invest-you-money-right-now

भारत के ये सोलर स्टॉक देंगे तगड़ा रिटर्न

केंद्र सरकार की सोलर सब्सिडी स्कीम के बाद सोलर सिस्टम की डिमांड काफी बढ़ने लगी है। काफी कंपनियों के सोलर प्रोडक्ट ज्यादा बिकने लगे है तो शेयर मार्केट में इनके शेयर खरीदना काफी समझदारी का फैसला है। आज के लेख में आपको देश के टॉप 4 सोलर कंपनियों के स्टॉक की जानकारी देंगे जोकि सालो में बहुत बढ़िया रिटर्न देने वाले है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL)

ADANI GREEN ENERGY LIMITED

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में टॉप कंपनी कहते है जोकि खासतौर पर सोलर प्लांट के विकास एवं कामों पर फोकस रखती है। AGELका नाम सोलर निर्माण में एक खास कंपनी की तरह से जाना जाता है। कंपनी सोलर एनर्जी को बनाने में बहुत विकास कर चुकी है। कंपनी निरंतर अपने सोलर प्लांटो की क्षमता का विकास करने में लगी है।

टाटा पावर सोलर सिस्टम

Tata Power Solar System
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह कंपनी टाटा पावर की सब्सिडी कंपनी है जोकि देश की सर्वाधिक बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी में आती है। कंपनी सोलर सेल एवं मॉड्यूल के साथ सोलर एनर्जी के प्रोजेक्टों का विकास कर रही है। टाटा ग्रुप के समर्थन से कंपनी के पास एक पावरफुल आर्थिक बैक भी है। कंपनी आवासीय और बड़े स्केल के सोलर प्रोजेक्ट की सीरीज दे रही है।

Azure पावर ग्लोबल लिमिटेड

Azure पावर कंपनी देश में शीर्ष सोलर एनर्जी कंपनी है जोकि देशभर में सोलर पावर के प्रोजेक्ट को देने का काम करती आई है। कंपनी सोलर प्रोजेक्ट को निरंतर देने का प्रदर्शन करने में लगी है। कंपनी में काफी सोलर प्रोजेक्ट जारी है।

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड

Suzlon Energy Limited Company

यह कंपनी सोलर एनर्जी के साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर एक वैश्विक शीर्ष कंपनी है। देश सहित विदेशों में भी कंपनी ने पावरफुल मौजूदगी दर्ज की है। कंपनी विंड और सोलर एनर्जी के सेक्टर में इंटरनेशनल लेवल के प्रोडक्ट तैयार करने में लगी है।

Also Read3 सोलर शेयर कंपनियों ने मचाया शेयर बाजार में तहलका, कम समय में धमाकेदार रिटर्न

3 सोलर शेयर कंपनियों ने मचाया शेयर बाजार में तहलका, कम समय में धमाकेदार रिटर्न

यह भी पढ़े:- टाटा सोलर सिस्टम को खरीदें खास ऑफर में, खर्चा होगा कम

वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड

वेबसोल को देश की फोटोवोल्टिक क्रिस्टलीय सोलर सेल के साथ मॉड्यूल की शीर्ष निर्माता कंपनी माना जाता है। कंपनी में अच्छी क्वालिली के सोलर अप्लाइंस बन रहे है जोकि सालभर मांग में रहते है।

अगर आप इन सोलर स्टॉक में निवेश करते हैं और अपने पॉटफॉलियो को लंबे समय तक बनाएं रखते हैं तो आपको काफी मुनाफा होगा

Also Readसोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदें मात्र 452 रुपये में, सोलर सिस्टम को बनाएं मजबूत

सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदें मात्र 452 रुपये में, सोलर सिस्टम को बनाएं मजबूत

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें