अडानी 3kW सोलर सिस्टम लगवाने में आएगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

सोलर सिस्टम के द्वारा बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, एवं पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जाता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

अडानी 3kW सोलर सिस्टम लगवाने में आएगा इतना खर्चा, यहाँ जानें
अडानी 3kW सोलर सिस्टम

घर में सोलर पैनल लगाने से पहले यह जानना आवश्यक है कि घर में बिजली का लोड कितना है? यदि आपके घर में बिजली का लोड 12 यूनिट से 15 यूनिट तक रहता है, तो आप अडानी 3kW सोलर सिस्टम को घर में स्थापित कर सकते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग से आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, एवं पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, सोलर सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन किया जाता है।

अडानी 3kW सोलर सिस्टम

अडानी सोलर भारत की टॉप सोलर कंपनियों में से एक है, इनके द्वारा देश के अलग-अलग स्थानों में सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किए जा सकते हैं। इनके द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इनके द्वारा बनाए गए पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल की कीमत 21 से 22 रुपये प्रति वाट रहती है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

बाइफेशियल प्रकार एवं मोनो हाफ कट प्रकार के सोलर पैनल की कीमत 24 से 25 रुपये तक रहती है। अपने बजट के अनुसार आप सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं। 3 किलोवाट के सोलर पैनल से हर दिन 12 से 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। बिजली बिल को इनके द्वारा कम कर सकते हैं, सोलर पैनल के प्रयोग से कार्बन फुटप्रिन्ट को कम कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम के कंपोनेंट्स

सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, इसके लिए आप मोसेटा एसी का उपयोग कर सकते हैं, सोलर सिस्टम के उपकरण इस प्रकार रहते हैं:-

Also Read1kW सोलर पैनल सिस्टम को खरीदें इस शानदार ऑफर से सस्ते में, पूरी डील देखें

1kW सोलर पैनल सिस्टम को खरीदें इस शानदार ऑफर से सस्ते में, पूरी डील देखें

  • सोलर पैनल– सोलर पैनल के द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किया जाता है, सोलर पैनल के उपयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। सोलर पैनल के द्वारा DC के रूप में बिजली का उत्पादन किया जाता है। सोलर पैनल में लगे सोलर सेल के द्वारा ही बिजली बनाई जाती है।
  • सोलर इंवर्टर– सोलर इंवर्टर के प्रयोग से डीसी को एसी में बदला जा सकता है, इंवर्टर के प्रयोग से घर के सभी उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं, सोलर इंवर्टर मुख्यतः PWM एवं MPPT प्रकार के होते हैं।
  • सोलर बैटरी– सोलर बैटरी के प्रयोग से बिजली का बैकअप रखा जा सकता है, बैटरी में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर किया जा सकता है। आवश्यकता के अनुसार ही सोलर बैटरी की क्षमता का चयन किया जाता है।

इनके अतिरिक्त सोलर सिस्टम में अन्य उपकरणों का प्रयोग भी किया जाता है, इन उपकरणों के प्रयोग से सोलर सिस्टम को सुरक्षा प्रदान की जाती है, एवं सोलर सिस्टम में कनेक्शन स्थापित किया जाता है।

3kW अदानी सोलर पैनल सिस्टम लगाने की कीमत

सोलर सिस्टम के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, ऑनग्रिड एवं ऑफ़ग्रिड प्रकार के सोलर सिस्टम के अनुसार ही इनका खर्चा निर्धारित किया जा सकता है। इनकी कीमत इस प्रकार रहती है:-

  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम– ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है, 3 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार से प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा 90 हजार रुपये तक हो सकता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को बिना सब्सिडी के लगाने पर कुल खर्चा 1.60 लाख रुपये तक हो सकता है। ऐसे सिस्टम में ग्रिड को सोलर पैनल से बनने वाली बिजली शेयर की जाती है।
  • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम– ऑफ़ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी को जोड़ा जाता है, इस प्रकार के सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा 1.80 लाख रुपये तक हो सकता है। बैटरी में बिजली को स्टोर किया जाता है, एवं अपनी जरूरत के अनुसार ही बैटरी की स्थापना की जाती है।

3 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से आप अपनी बिजली कि जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को कम बिजली कटौती वाले स्थान के लिए उपयुक्त कहा जाता है, ऑफ़ग्रिड सोलर सिस्टम को अधिक बिजली कटौती वाले स्थान के लिए बेस्ट कहा जाता है। ये पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं, जिससे हरित भविष्य की ओर बढ़ा जाता है।

Also Readदीनदयाल अंत्योदय योजना आपके खाते में आएंगे ₹10,000 से ₹50,000 देखिए पूरी जानकारी सिर्फ 5 मिनट

दीनदयाल अंत्योदय योजना आपके खाते में आएंगे ₹10,000 से ₹50,000 देखिए पूरी जानकारी सिर्फ 5 मिनट

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें