Amazon सेल पर सोलर पैनल को 70% तक डिस्काउंट पर खरीदे, सभी ऑफर देखे

Amazon Solar Salel: सोलर पैनलों की खरीदारी पर अच्छा डिस्काउंट पाने के लिए अमेज़न कंपनी ने सेल शुरू की है। सोलर पैनल ग्राहकों की बिजली जरूरतों को आसानी से पूरी कर पाएंगे।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

upto-70-discount-on-your-solar-panel-with-new-amazon-sale

जो भी लोग अपने घरों पर सोलर पैनल इंस्टाल करने की सोच रहे हो तो उनके लिए अर्थ वीक में चल रही अमेजन सेल की छूट पाने का मौका है। अमेजन की सेल में ग्राहकों को सोलर पैनलों पर बढ़िया छूट मिल रही है। इस मौके पर आपके पास सस्ते में सोलर पैनलों की खरीदारी से बिजली की जरूरतों की पूर्ति का चांस है।

सोलर पैनल के इस्तेमाल से ग्राहकों को बहुत से फायदे मिल जाते है। सोलर एनर्जी को बिजली में बदलने का काम सोलर पैनलों की ही मदद से हो पाता है। इस प्रक्रिया में कोई प्रदूषण भी नही होता है और ग्रिड की बिजली का बिल भी कम हो जाता है। अब आप भी यह जान लें कि किस प्रकार से आप अमेजन की सेल से सोलर पैनलों पर 70 फीसदी की छूट पा सकेंगे।

Amazon की सेल से सोलर पैनल खरीदे

Buy solar panels from Amazon Sale

Loom सोलर शार्क बाई-फेशियल सोलर पैनल 450 वॉट, 144 सेल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ये लूम सोलर की शार्क श्रृंखला का एक आधुनिक बाईफेशियल सोलर पैनल होता है जोकि 450 वाट की क्षमता एवं 144 सोलर सेलो के साथ आ रहा है। ग्राहकों को अमेजन से 78 फीसदी छूट के साथ यह सोलर पैनल मिल रहा है।

Waaree डीसीआर 540 वॉट 144 सेल फ्रेम्ड डुअल ग्लास

Waaree भारत की एक फेमस सोलर निर्माता कंपनी है और अमेजन DCR श्रृंखला में 540 वाट की क्षमता के 2 सोलर पैनल को एक पैक में दे रही है। इन उच्च गुणवत्ता के सोलर पैनलों से ग्राहक को खराब मौसम में बिजली मिल सकेगी और ये दोहरे ग्लास में भी आते है।

ल्यूमिनस BIS सर्टिफाइड पॉलीक्रिस्टलाइन 330 वाट

इस ऑफर में में आपको 330 वाट क्षमता के ल्यूमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल मिल रहे है। ये पैनल आपको 5 वर्षो की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 वर्षो की परफॉर्मेंस वारंटी पर मिलेगे। सुरक्षा को लेकर ये सोलर पैनल सिल्वर फ्रेम से प्रोटेक्टेड रहते है।

Also ReadActiva को EV में बदलने की सोच रहे हैं? पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान

Activa को EV में बदलने की सोच रहे हैं? पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान

Loom सोलर शार्क बाई-फेशियल सोलर पैनल, 450-530 वॉट

ग्राहक एल्यूमिनियम से निर्मित यह उच्च क्षमता के सोलर पैनल Loom सोलर कंपनी से ले सकेंगे। ऐसे ये सोलर पैनल लगाकर आप अपनी बिजली से जुड़ी आवश्यकता की पूर्ति कर पाएंगे। अमेजन पर यह पैनल ग्राहकों को 75 फीसदी की छूट के साथ मिल रहे है।

ZunSolar 200 वॉट 12V मोनो PERC सोलर पैनल

ZunSolar कंपनी के मोनो PERC टेक्नोलॉजी से बने यह सोलर पैनल सेल पर मिल रहे है। इन सोलर पैनलों को एल्यूमिनियम फ्रेम समेत वाटरप्रूफ तकनीक पर बनाए गए है। इन पैनलों पर ग्राहक को 10 वर्षो की विनिर्माण खराबी की वारंटी भी मिल रही है। अमेजन पर आपको ये सोलर पैनल 21 फीसदी छूट के साथ मिलेंगे।

यह भी पढ़े:- सबसे पावरफुल और सस्ती ई रिक्शा बैटरी खरीदे, 150Km से ज्यादा रेंज मिलेगी

सोलर पैनल पर निवेश सही है

Investment in solar panel is right

इन सोलर पैनलों को सेल में लेकर आपके पास काफी टाइम तक अपनी एनर्जी की जरूरत को पूरा करने का चांस है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें भी अपनी तरफ से काफी कोशिश करने में लगी है। सोलर पैनल में निवेश को बढ़िया निवेश भी कहते है चूंकि इनके ऊपर एकमुश्त खर्चा करने पर आपको बहुत से सालो तक बिजली का फायदा मिल जाएगा।

Also Readहरियाणा की महिलाओं को तगड़ा तोहफा: सैनी सरकार हर महीने देगी ₹2100, जानें कैसे मिलेगा फायदा

हरियाणा की महिलाओं को तगड़ा तोहफा: सैनी सरकार हर महीने देगी ₹2100, जानें कैसे मिलेगा फायदा

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें