सोलर वॉटर हीटर से गर्म करें पानी, इलेक्ट्रिक गीजर रहता है बेहतर, पूरी जानकारी देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

which-is-best-betweeb-electric-and-solar-water-heaters-full-comparison

सोलर वॉटर हीटर

पानी को गर्म करने में ज्यादातर लोग गीजर यूज करते हैं, गर्म पानी का प्रयोग यूजर अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। लेकिन बिजली के गीजर से बिजली का अधिक मात्रा में प्राप्त होता है। सोलर वाटर हीटर का प्रयोग कर के बिना बिजली बिल बढ़ाए गर्म पानी प्राप्त किया जा सकता है।

सोलर वाटर हीटर क्या है?

Solar Water Heater

सोलर वाटर हीटर पर पैनल लगे होते हैं, जिनके द्वारा सौर ऊर्जा से पानी गर्म किया जाता है। सोलर वाटर हीटर में धूप न होने पर भी पानी को गरम रखने का बैकअप इनबिल्ड रहता है, जिसके लिए हितरिंग कंपोनेन्ट लगे रहते हैं। सोलर वाटर हीटर सिस्टम को घर की छत पर लगाया जा सकता है, क्योंकि ऐसे स्थान पर उपयुक्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश प्राप्त होता है।

सोलर वॉटर हीटर के फायदे

  • सोलर वाटर हीटर के प्रयोग से बिजली बिल को जीरो किया जा सकता है।
  • इस डिवाइस का प्रयोग लंबे समय तक किया जाता है, इसलिए ऐसे उपकरणों पर किये गए निवेश को समझदारी का निवेश कहते हैं।
  • देश के ज्यादातर राज्यों में सोलर वॉटर हीटर को लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
  • सोलर वॉटर हीटर की कीमत नॉर्मल गीजर से कुछ अधिक रहती है, लेकिन इसके लाभ अधिक रहते हैं।

सोलर वाटर हीटर की कीमत

solar water heater price

बाजार में 2 प्रकार के सोलर वाटर हीटर उपलब्ध रहते हैं- ETC (इवैक्यूएटेड ट्यूब कलेक्टर) एवं FPC (फ्लैट प्लेट कलेक्टर)। ETC सोलर हीटर द्वारा सर्दियों के सीजन में अच्छा परफॉर्मेंस प्राप्त कर सकते हैं, जबकि FPC सोलर हीटर गर्मियों के सीजन में अच्छा परफॉर्म करते हैं। 100 लीटर कैपेसिटी के ETC सोलर वाटर हीटर की कीमत 15,000 से 55,000 रुपए तक रहती है। FPC सोलर वाटर हीटर कैपेसिटी के अनुसार 25,000 से 1,00,000 रुपए कीमत रहती है।

Also Readknow-complete-cost-of-installing-1kw-on-grid-solar-system

1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के कुल खर्च की जानकारी देखे

सोलर वॉटर हीटर टाइपकैपेसिटीकीमत (रुपए में)
FPC100 लीटर25,000
FPC200 लीटर48,990
ETC1 00 लीटर15,000
ETC200 लीटर25,000
FPC300 लीटर69,990
FPC500 लीटर1,09,990
ETC300 लीटर36,000
ETC500 लीटर55,000

यह भी पढ़े:- अब 1kW सोलर सिस्टम को सस्ती कीमत और भारी डिस्काउंट पर खरीदे

इलेक्ट्रिक वाटर हीटर एवं सोलर हीटर में अंतर

Difference between electric water heater and solar heater
सोलर वॉटर हीटरइलेक्ट्रिक गीजर
ये सौर ऊर्जा से पानी गर्म करते हैं ऐसे में बिजली का बिल कम रहता है।बिजली से पानी गर्म होने के कारण बिजली बिल अधिक रहता है।
प्राथमिक खर्चा अधिक है, किंतु बिजली का खर्च कम होने से लंबे समय तक फायदा होता है।इन गीजर की कीमत कम रहती है, लेकिन इनका प्रयोग कम समय तक कर सकते हैं।
सौर ऊर्जा से काम करने के कारण सोलर हीट पर्यावरण को दूषित न करते हुए कार्बन उत्सर्जन कम करते हैं।ग्रिड की बिजली यूज कर के कार्बन उत्सर्जन करते हैं।
पावर कट होने पर भी गर्मी पानी प्राप्त रहता है।पावर कट या कम वोल्टेज पर गर्म पानी प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
इनके रखरखाव में पैनल क्लीनिंग, सिस्टम क्लीनिंग आदि करनी चाहिए।लीकेज या न चलने पर ही कम मेंटीनेंस की जरूरत होती है।
सही रखरखाव के बाद 20 से अधिक साल तक प्रयोग कर सकते हैं।रखरखाव करने पर भी इन्हें 8 से 12 सालों तक प्रयोग कर सकते हैं।

Also Readnexus-5-kilowatt-solar-system-complete-cost

Nexus 5kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने का खर्चा? जाने पूरी डिटेल्स

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें