अब अपने घर पर लगवाएं गेट सोलर लाइट
बिजली के बिलों पर खर्च बढ़ने के कारण काफी लोगो ने अपने घरों पर बिजली की कटौती करने की शुरआत कर दी है। इस काम में वो अपने घर एवं दरवाजों पर कम रोशनी का इस्तेमाल कर रहे है। लोगो ने अपने डोर पर सोलर ऊर्जा पर काम करने वाली लाइट लगानी शुरू कर दी है। ये पैसों की सेविंग करने के साथ ही दूसरे फायदे भी दे रही है। आज के लेख में आपको घर के डोर पर सर्वाधिक अच्छी सोलर लाइटो को लगाने के साथ ही इनके मूल्य की भी जानकारी देंगे।
सोलर लाइटें क्या होती हैं जानिए
सोलर लाइट सोलर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण होते है जोकि सूरज की रोशनी को बिजली में बदलते है। ऐसे उनको लाईट के लिए एनर्जी प्राप्त होती है। यानी कि वो परंपरागत बिजली के सोर्स पर डिपेंड नही करते है तो ऐसे में किसी प्रकार की एक्स्ट्रा बिजली का खर्च नही आता है। सोलर लाइटो से ग्राहक को बिजली के खर्च में कमी करने के साथ अच्छी इल्यूमिनेशन मिलता है जोकि इसको कम खर्चीला बनाता है।
सोलर लाइट सोलर पैनल के साथ ही आती है और ये दिन के टाइम पर सूर्य की किरणों से बिजली को पैदा करके बैटरी में स्टोर कर लेती है। रात्रि के समय पर इसी स्टोर बिजली से ये लाइट स्टार्ट होती है। लाइटो के फिक्सचर में इंस्टाल सोलर पैनल सूर्य की किरणों को बिजली में परिवर्तित करते है। ये बिजली की ऊर्जा रिचार्जेबल बैटरी में स्टोर होने लगती है। फिर बगैर ग्रिड का इस्तेमाल किए ही ये लाइटे अपना काम कर पाती है।
गेट सोलर लाइट क्या होती हैं जानिए
गेट की सोलर लाइट को खासतौर पर गेटो पर लगाया जाता है एवं ये सोलर ऊर्जा से चलने के लिए निर्मित होती है। इनको अपने काफी सारे फायदों की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। इनका मुख्य फायदा है कि इनको चलाने में ग्रिड की बिजली की जरूरत नहीं रहती है। वही ये इस काम को सोलर ऊर्जा से करती है। साथ ही नई प्रकार की सोलर लाइट भी काफी तरफ के डिजाइनों में आ रही है जोकि घर को अच्छा दिखाती है।
गेट सोलर लाइटें कैसे काम करती हैं जानिए
हर एक गेट पर सोलर लाइट एक छोटे सोलर पैनल से जुड़ी रहती है जोकि दिन में सूर्य की किरणों को सोखकर बिजली में बदलने का काम करता है। इस प्रकार से पैदा हुई बिजली को बैटरी में स्टोर किया जाता है। शाम हो जाने पर बैटरी में स्टोर बिजली से गेट पर लाइट जलाई जाती है। अधिकतर गेट की सोलर लाइटो में सेंसर लगे रहते है जोकि दिन की रोशनी न होने पर स्वचालित रूप से ही लाइटों को ऑन करते है।
यह भी पढ़े:- 1kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में कितना खर्चा होगा, जाने पूरी डीटेल्स
गेट सोलर लाइट के लाभ
इस प्रकार की लाइट सोलर ऊर्जा पर काम करती है एवं बिजली के बिलों में कमी लाने में सहायक होती है। ऐसी लाइट में कोई कठिन तार एवं इलेक्ट्रिक जोड़ की आवश्यकता नहीं रहती है तो इनको लगाना भी काफी सरल रहता है। गेट की सोलर लाइट को लगाकर आप कार्बन का उत्सर्जन भी कम कर पाएंगे। हमारी परंपरागत लाइटो के मुकाबले में सोलर लाइट काफी कम रखरखाव से काम कर पाती है। ये लाइट पावर कट के समय पर भी अच्छे से रोशनी देने में सक्षम है।