Eastman 4kW सोलर सिस्टम को सस्ते में लगाएं घर पर, जानें पूरी जानकारी

सोलर सिस्टम की डिमांड काफी बढ़ रही है और एक आम घर के लिए 4kW का सोलर सिस्टम एकदम ठीक है। Eastman कंपनी ने 4kW के सोलर सिस्टम को अच्छी कीमत पर उतारा है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

eastman-4kw-solar-system-installation-cost-and-subsidy

Eastman 4kW सोलर सिस्टम

ईस्टमैनरत की एक बड़ी सोलर कम्पनी है, जिसके सोलर उपकरणों का प्रयोग कर बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, इनके द्वारा सभी प्रकार के सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद अनेक प्रकार के लाभ उपभोक्ता को प्राप्त होते हैं, 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

सोलर पैनल की कीमत

Eastman Solar Panel Price

अगर आपके घर में बिजली का लोड हर दिन 18 से 20 यूनिट तक रहता है तो ऐसे में आप Eastman 4kW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। Eastman द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को बनाया जाता है, इन सोलर पैनल की दक्षता 17.51% है। 4 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.20 लाख रूपये तक हो सकती है, ये कम दक्षता के सोलर पैनल होते हैं। यदि आप आधुनिक मोनो सोलर पैनल को खरीदना चहिते हैं तो इनकी कीमत लगभग 1.35 रूपये तक हो सकती है।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

Eastman Solar Inverter Price
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर इन्वर्टर डीसी को एसी कंरट में बदलने का काम करते हैं, Eastman द्वारा PWM और MPPT तकनीक के सोलर इन्वर्टर बनाये जाते हैं। MPPT तकनीक वाले इन्वर्टर PWM तकनीक के इन्वर्टर से 30% अधिक बिजली बनाते हैं।

ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V– यह MPPT तकनीक का इन्वर्टर है, जिसके द्वारा 5kVA तक के लोड को आसानी से चला सकते हैं, इस सोलर पैनल पर अधिकतम 5 किलोवाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं, इस इन्वर्टर पर लगे सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 100 एम्पियर तक रहती है, इस पर एक एलईडी डिस्प्ले भी प्रदान की गयी है, इस इन्वर्टर पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इन इन्वर्टर की कीमत लगभग 60 हजार रूपये तक है।

सोलर बैटरी की कीमत

Eastman Solar Battery Price

सोलर बैटरी में पावर बैकअप किया जाता है, यूजर अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी की क्षमता का चयन कर सकते हैं:-

Also Readeapro-5kw-solar-system-complete-installation-cost

अब Eapro 5kW सोलर सिस्टम लगवाकर 30 साल तक फ्री बिजली पाए

  • ईस्टमैन 100Ah सोलर बैटरी– 10 हजार रुपए
  • ईस्टमैन 150Ah सोलर बैटरी– 15 हजार रुपए
  • ईस्टमैन 200Ah सोलर बैटरी– 20 हजार रुपए

अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम को स्थापित करने में पैनल स्टैंड, अर्थिंग एवं लाइटिंग अरेस्टर आदि जैसे उपकरणों का प्रयोग भी किया जाता है, साथ ही कनेक्शन स्थापित करने के लिए वायर भी लगती है। इस सोलर सिस्टम में लगभग 20 हजार रुपए तक का खर्चा हो सकता है।

टोटल कॉस्ट

4kW पॉलीक्रिस्टलाइन  सोलर पैनल1.20 लाख रूपये
ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V60 हजार रूपये
ईस्टमैन 100Ah x 4 सोलर बैटरी40 हजार रूपये
अन्य खर्चा 20 हजार रूपये
टोटल खर्च2.40 लाख रूपये
4kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल1.35 लाख रूपये
ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V60 हजार रूपये
ईस्टमैन 150 एएच x 4 सोलर बैटरी60 हजार रूपये
एक्स्ट्रा खर्च20 हजार रूपये
टोटल खर्च2.75 लाख रूपये

यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम कितने साल तक बिजली बनाता है?

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

4 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर आप सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं, सरकार द्वारा इस क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

Also Readमात्र 4 महीने में इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने दिया 965% का रिटर्न, बोनस शेयर को भी मिली मंजूरी

मात्र 4 महीने में इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने दिया 965% का रिटर्न, बोनस शेयर को भी मिली मंजूरी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें