देश के सबसे सस्ते 4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

4kW Solar Panel System: हर दिन 20 यूनिट बिजली के लोड के लिए 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लेना होगा। सही सोलर प्रोडक्ट को चुनकर सबसे सस्ते 4kW सोलर पैनल सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

indias-cheapest-4kw-solar-panel-system

4kW सोलर पैनल सिस्टम

अगर आपके घर में हर दिन 20 यूनिट तक बिजली का लोड रहता है, तो ऐसे में आप 4kW के सोलर सिस्टम को घर में लगा सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं 4 सोलर बैटरियों को जोड़ा जाता है। सोलर सिस्टम में लगाए जाने वाले उपकरणों के ब्रांड एवं प्रकार के अनुसार ही खर्चे की कैलकुलेशन कर सकते हैं।

सबसे सस्ता 4kW सोलर पैनल

Cheap 4kW Solar Panel

पुरानी तकनीक के 1 किलोवाट सोलर पैनल कम कीमत में आसानी से खरीदे जा सकते हैं, 1 kw पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की कीमत करीब 25 से 30 रुपए प्रति वॉट पड़ेगा। ऐसे में अच्छी कंपनी के 4kW सोलर पैनलों के लिए करीब 1.12 लाख रुपए का भुगतान करना होता है। 4 किलोवाट के सिस्टम में 12 पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों लग सकते हैं।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

कम जगह होने पर सिर्फ 8 मोनो पर्क पैनलों से 4kW का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं। ये पैनल 500 वॉट की कैपेसिटी में मिल सकेंगे। 4 किलोवाट मोनो पर्क पैनलों का खर्च करीब 1.30 लाख रुपए आयेगा।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

4kW के सिस्टम में 5kVA इन्वर्टर को जोड़ कर के आप 4 बैटरी जोड़ सकते हैं, आप अपनी बिजली की जरूरतों के अनुसार बैटरी का चयन कर सकते हैं।

Eapro 5kVA सोलर चार्ज कंट्रोलर

Eapro 5kVA Solar Charge Controller

ये इन्वर्टर 4kW के लोड को आसानी से संभाल सकते हैं, और 5kW तक के सोलर पैनलों को कनेक्ट किया जा सकता है। इस इन्वर्टर से 4 बैटरी को कनेक्ट कर सकते हैं। ये PWM तकनीक के इंवर्टर होते हैं, इस इन्वर्टर की कीमत 45 हजार रुपए तक रहती है।

Also ReadIndira Gandhi National Old Age Pension Scheme- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत हर महीने मिलेगा ₹ 200 से ₹ 500 तक, यहाँ से करें आवेदन - Bihar Help - Latest Govt Jobs, Results, Admission

Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत हर महीने मिलेगा ₹ 200 से ₹ 500 तक, यहाँ से करें आवेदन

इंवर्टर के फीचर्स की जानकारी

  • सोलर हाईब्रिड UPS में ओप्टिमाइज सोलर इन्वर्टर परफॉर्मेंस और बिजली की बचत में एक रियल टाइम क्लॉक देता है।
  • स्मार्ट सोलर सिलेक्शन सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को अधिकतम करेगा।
  • यूजर टाइम, बैटरी वोल्टेज, सोलर मैक्सिमम चार्जिंग करंट, बैटरी लो कट वोल्टेज आदि सही से पैरामीटर को सेट कर सकेंगे।
  • इसमें 4 सेविंग लेवल जैसे फुल टाइम सोलर चार्जिंग, नो मेन चार्जिंग, मंथली बैटरी ग्रेविटी मेंटीनेंस को सपोर्ट मिलेगा।
  • पैरामीटर देखने को मल्टीकलर स्क्रीन रहती है।
  • बैटरी की लाइफ बढ़ाने को ASSY स्मार्ट बैटरी चार्जिंग दिया गया है।
  • इन्वर्टर में PCU रिमोट मॉनिटरिंग और कंट्रोल WiFI/LAN/GPRS/ऐप से मौजूद रहती है।

सोलर बैटरी

Lead Acid Battery Solar Battery

लेड एसिड बैटरी कम खर्च में आएगी, इसमें 100Ah की कीमत 10 हजार रुपए, 150Ah की कीमत 14 हजार रुपए और 200Ah की कीमत करीब 17 हजार रुपये तक रहती है। 100Ah बैटरी में 4 बैटरी का खर्च 40 हजार रुपए तक रहती है।

अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम में सोलर प्रोडक्ट जैसे स्टैंड, तार, अर्थिंग, लाइटनिंग अरेस्टर आदि उपकरणों को भी लगाया जाता है। ये उपकरण सोलर सिस्टम को कनेक्ट करने में एवं सुरक्षा प्रदान करते हैं। इन सभी की कीमत 20 से 25 हजार रुपए तक रहता है।

यह भी पढ़े:- नई योजना में सोलर पैनल इंस्टाल करने पर 40% तक सब्सिडी मिलेगी, जाने सभी डिटेल्स

4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने का खर्चा

4kW के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा लगभग 2.22 लाख रुपए तक रहता है, इसमें कंपनी की शिपिंग और इंस्टालेशन की फीस अलग से देनी होती है।

Also Readसोलर पैनल कैसे काम करते हैं और यह एक महीने में कितनी बचत करेगा, जानें

सोलर पैनल कैसे काम करते हैं और यह एक महीने में कितनी बचत करेगा, जानें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें