MTNL share price: भारत के टेलीकॉम बाजार में कई बड़ी बड़ी निजी कंपनियों का जमावड़ा लगा हुआ है। आपको बता दें जब से जिओ, एयरटेल तथा वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए है, कई उपभोक्ता सरकारी कंपनियों की ओर जाते हुए दिखाई दे रहें हैं। कुछ ही दिन पहले एक जानकारी सामने आई है, कि महानगर टेलीफ़ोन निगम लिमिटेड एवं भारतीय संचार निगम लिमिटेड को मर्ज करने का निर्णय किया गया है। इस कारण बीएसएनएल और MTNL के शेयरों में वृद्धि देखी जा रही है। आपको बता दें इस निर्णय से MTNL के शेयर में कुछ ज्यादा ही उछाल दिखाई दे रहा है, इसके शेयर में एक महीने में 115.88% तक की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें- Trom Industries IPO: सोलर कंपनी का आज से खुला IPO, 100 से 115 रुपये में मिल रहा शेयर, जानें डिटेल्स
Mahanagar Telephone Nigam Ltd
महानगर टेलीफ़ोन निगम लिमिटेड (MTNL)भारत की एक प्रमुख दूरसचांर कंपनी है, यह कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को इंटरनेशनल कॉलिंग, मोबाइल रिचार्ज, डेटा प्लान, पोस्टपेड, थर्ड जनरेशन डेटा प्लान, 3 G सेटिंग, मोबाइल कनेक्शन जैसी कई सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के बाजार पूंजीकरण की बात करें तो यह 4804 करोड़ रूपए है तथा इसके शेयर की कीमत 83.87 रूपए है।
MTNL में 9.18% की बढ़ोतरी
हमने आपको बताया कि हाल ही में MTNL को बीएसएनएल से मर्ज करने की जानकारी प्राप्त हुई है तभी से एमटीएनएल के शेयर में तेजी देखी जा रही है। कंपनी 22 जुलाई को 76.25 रूपए के शेयर कीमत पर बंद हुई। 23 जुलाई को शेयर की कीमत 83.18 रूपए हो गई, जो कि 9.18% वृद्धि को दिखाता है।
MTNL की चौथी तिमाही
महानगर टेलीफ़ोन निगम लिमिटेड ने हाल ही में अपनी वित्तीय रिपोर्ट जारी की है, कंपनी के प्रदर्शन में कुछ उतार-चढ़ाव बताए गए हैं-
वित्तीय वर्ष 2024 मार्च तिमाही के आंकड़े-
राजस्व में आई गिरावट- कंपनी का जो कुल राजस्व रहा वह पिछले साल की इस तिमाही के मुकाबले 4.64 प्रतिशत से घट कर 209.02 करोड़ रूपए पर पहुँच गया।
घाटे में बढ़ोतरी- कंपनी को जो घाटा हुआ उसमे 4.70 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल। इस तिमाही में कंपनी को करीबन 748.55 करोत रूपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- एनर्जी सेक्टर शेयर बाजार में हलचल, 2 रुपये के शेयर ने दिया 796% का जबरदस्त रिटर्न, देखें पूरी जानकारी
MTNL के शानदार प्रदर्शन
शेयर बाजार में MTNL शानदार प्रदर्शन तो कर ही रही है लेकिन इसमें कुछ गिरावट भी आती है। लेकिन आपको बता दें जिन निवेशकों ने इसके शेयर में निवेश किया है उन्हें इसका बेहतर रिटर्न ही मिल रहा है। इस वजह से दिन प्रतिदिन कंपनी के शेयर की मांग बढ़ती ही जा रही है। तो चलिए जानते हैं कंपनी के कुछ साल के प्रदर्शन के बारे में –
पांच साल में- 1151.79 प्रतिशत
तीन साल में- 299.38 प्रतिशत
एक साल में-331.21 प्रतिशत
6 महीने में- 141.01 प्रतिशत
एक महीने में- 103.47 प्रतिशत
पांच दिन में- 64.77 प्रतिशत
आज के दिन- 9.99 प्रतिशत
52 वीक में शेयर की अधिकतम कीमत 83.87 रूपए तथा निम्नतम कीमत 19.35 रूपए रही है।