Best Battery: अधिक बिजली बिल खर्चे से परेशान होकर लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम स्थापित कर रहें हैं और बिजली मामलों में आत्मनिर्भर बन सकते हैं। सोलर सिस्टम में आपको बैटरी भी लगानी होती है जो कि ऑप्शन में आपको कई प्रकार की मिल जाती है। बाजार में कई कंपनियों ने सोलर प्रोडक्ट बनाने शुरू कर दिए हैं जिनमे एडवांस तकनीक का प्रयोग किया रहा है।
इन बैटरी को यदि आप अपने सोलर सिस्टम के साथ जोड़ते हैं तो आप घर का लोड बिना किसी समस्या के आसानी से चला सकते हैं। अब आपको गर्मियों में परेशान नहीं होना पड़ेगा, आप बिना बिजली बिल की टेंशन किए एसी, कूलर एवं वाटर पम्प मशीन जैसे अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपकरण भी चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अब बिना बैटरी के 2kW सोलर सिस्टम को सस्ते में इंस्टाल करें, कीमत देखें
लिथियम बैटरी
वर्तमान समय में लिथियम बैटरी का उपयोग कई उपकरणों में किया जा रहा है। बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों, स्कूटी में इन Lithium Solar Battery लगाई जाती है। यह बैटरी इस प्रकार के वाहनों का हेवी लोड के लिए बनी होती है।
Lithium Solar Battery, साधारण लेड एसिड के मुकाबले अधिक पावर का बैकअप देने में सहायक होती है। इसी बैटरी को लगाकर आप अपने घर का सम्पूर्ण लोड आसानी से चला सकते हैं। इस बैटरी की काम करने की क्षमता नार्मल बैटरी से अधिक और बेहतर होती है।
एक बार लगाने के बाद यह बैटरी आपको 10 से 15 साल तक लाभ प्रदान करेगी। वजन कम होने के कारण बैटरी को आप आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एडवांस सोलर AC से बैटरी के बगैर ही एसी को चलाकर गर्मी से मुक्ति पाए
UTL Lithium Solar Battery 12.8v 18ah Battery कीमत
आप सोलर सिस्टम के साथ इस बैटरी को लगा सकते हैं। यदि आप अपने सोलर सिस्टम के लिए छोटी और लाइट वेट की बैटरी चाहते हैं तो आप लिथियम बैटरी को चुन सकते हैं। यह बैटरी 40ah लेड एसिड के बराबर होती है जो कि 15 किलो की होती है लेकिन इस बैटरी का वजन केवल 2 किलो तक है। बाजार में इसकी कीमत 40 हजार रूपए तक है।