
सबसे सस्ता 2kW सोलर सिस्टम
घर में बिजली लोड के लिए 2 किलोवाट सोलर सिस्टम सही रहता है। बाजार में टाटा पावर सोलर, लूम सोलर और वारी आदि ब्रांड किफायती है। कम खर्च के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। इन्वर्टर में माइक्रोटेक, ल्यूमिनस और सु केम आदि ब्रांड सही है। लेड एसिड बैटरी को लगाकर पैनल से बनने वाली बिजली को बैटरी में स्टोर कर सकते हैं। सोलर सिस्टम में चार्ज कंट्रोलर से बैटरी की चार्जिंग और डिस्चार्ज को मैनेज किया जा सकता है।
2kW सोलर इन्वर्टर

2kW सोलर इन्वर्टर के लिए PWM तकनीक के इन्वर्टर को स्थापित कर सकते हैं, इस सोलर इंवर्टर की दक्षता उच्च रहती है। इस सोलर इंवर्टर से आप सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं। सोलर इंवर्टर की विश्वसनीयता उच्च रहती है।
UTL Heliac सोलर इन्वर्टर 2500
UTL अलग-अलग रेंज के इन्वर्टर रहते हैं, जिसमें हेलियक सीरीज के इन्वर्टर रहते हैं। इन्हें सिर्फ 2 बैटरी को यूज करके 2kW तक के सोलर पैनलों को जोड़ते हैं। इन्वर्टर में PWM तकनीक का प्रयोग किया जाता है। UTL हेलियक सीरीज के इन्वर्टर का खर्च 12 से 13 हजार रुपये तक रहती है।
UTL हेलियक सीरीज के इन्वर्टर में स्पेसिफिकेशन्स
- कैपेसिटी (VA): 2000VA
- ऑपरेटिंग वोल्टेज: 90V-290V
- मैक्सिमम सपोर्ट पैनल पावर: 24V 2000 Wp तक (वाट-पीक)
- चार्ज नियंत्रक रेटिंग: 55 एम्पियर
- डबल बैटरी सपोर्ट
- वारंटी : 24 माह
इंवर्टर के फीचर्स
इन्वर्टर IS/IEC मानकों को पूरा करके BIS प्रमाणित है। इसमें 3 यूजर सस्टेनेबिलिटी सेविंग मोड मिलेगा- PCU, स्मार्ट और हाइब्रिड। इन मोड से पावर की खपत के मैनेज करने में लचरता और एफिशिएंसी मिलती है। कुछ खास विशेषताएं जैसे मैक्सिमम कैपेसिटी यूटिलाइजेशन, प्योर साइन वेव आउटपुट, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, सेफ्टी फीचर्स, ज्यादा टेंप्रेचर सेफ्टी, ओवरलोड प्रोटेक्शन, नो लोड शटडाउन आदि रहती है।
सबसे सस्ती बैटरी

लेड एसिड बैटरी सबसे किफायती रहती है, और इसके रेट अलग रहते हैं। ल्यूमिनस 150Ah बैटरी का खर्च 14 हजार रुपये, लिवफास्ट 150Ah बैटरी का खर्च 13 हजार रुपये और APARO की 150Ah बैटरी की कीमत 12 हजार रुपए तक रहती है। 100Ah बैटरी की कीमत 10 हजार रुपये तक रहती है।
सबसे सस्ता सोलर पैनल

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे अधिक प्रयोग होने वाले सोलर रहते हैं, काफी बार ये 25 से 30 रुपए प्रति वॉट के खर्च पर आ जाते हैं। इनमें से कुछ ब्रांड 28 रुपए/वॉट कीमत रहती है। 2kW सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल को लगाने का खर्चा 56 हजार रुपए तक रहता है।
अन्य खर्चा
- सोलर पैनल स्टैंड का खर्च- 10 हजार रुपये
- तार और कनेक्टर का खर्च- 5 से 10 हजार रुपये
- सोलर सिस्टम की सेफ्टी के लिए अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर का खर्च- 5 हजार से 10 हजार रुपये
- जंक्शन बॉक्स, सर्किट ब्रेकर और फ्यूज आदि का खर्चा- 5 हजार से 10 हजार रुपये
यह भी पढ़े:- सोलर पैनल से करें मोबाइल चार्ज, अभी जानें कैसे?
कुल खर्चा
2kW सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, इंवर्टर एवं 100 Ah की बैटरी लगाई जाती है, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने में 40 हजार रुपये तक का खर्चा हो सकता है।