सबसे बढ़िया Havells 8kW सोलर सिस्टम लगाए अपने घर पर, जाने टोटल खर्च

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सबसे बढ़िया Havells 8kW सोलर सिस्टम लगाए अपने घर पर, जाने टोटल खर्च

Havells 8kW सोलर सिस्टम

सोलर पावर का उपयोग सोलर पैनलों से बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। आजकल, अधिक से अधिक लोग पारंपरिक बिजली की बजाय सोलर सिस्टम का विकल्प चुन रहे हैं। एक सोलर सिस्टम स्थापित करने के कई लाभ हैं, जिनमें बिना प्रदूषण फैलाए बिजली उत्पन्न करना और ग्रिड पावर पर निर्भरता कम करना शामिल हैं। यदि आप भी अपने घर पर एक अच्छा सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो हैवेल्स का 8kW क्षमता का सोलर सिस्टम आपके लिए सबसे अच्छा होगा।

हैवेल्स की गिनती देश की शीर्ष कंपनी में होती है जो कि 60 से भी अधिक देशों में प्रोडक्ट्स का निर्यात कर रही है। कंपनी के उत्पाद ऊंची क्वालिटी एवं विश्वसनीयता के लिए फेमस है। जिनके घर पर 25 से 35 यूनिट बिजली की खपत हो रही हो तो वो हैविल्स के 8 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को लगाए। सही सनलाइट मिलने पर ये सिस्टम 35 यूनिट तक बिजली पैदा कर देंगे।

हैवेल्स 8 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

हैवेल्स के 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में जगह एवं जरूरत के अनुसार आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल में से एक को चुनना होगा।

  • 8 kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का मूल्य 3 लाख रुपए
  • 8 kW मोनो PERC  सोलर पैनल का मूल्य 3.80 लाख रुपए।

सोलर इन्वर्टर का मूल्य

Solar Inverter Price

हैवेल्स के 8 किलोवाट सोलर इन्वर्टर का मूल्य इसके मॉडल एवं सीरीज के हिसाब से अलग रहेगा। कंपनी 2 तकनीको PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) एवं MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) तकनीक में इन्वर्टर दे रही है। 8 kW सोलर सिस्टम में ऊंची एफिशिएंसी के MPPT तकनीक के 10kVA हैवेल्स सोलर PCU सोलर इन्वर्टर को इंस्टाल करना होगा जो 9900 वाट के सोलर पैनलों में लग जाएगा।

ये इन्वर्टर 50A में रेटेड सोलर चार्ज कंटोलर के साथ प्योर साइन वेव आउटपुट देता है। मार्केट में ये इन्वर्टर करीबन 1.50 लाख रुपए में मिलेगा। ऑफ ग्रिड PCU में 2 सालो की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलेगी। 120 बैटरी वोल्टेज वाला ये इन्वर्टर 10 बैटरी से जुड़ सकेगा।

Also Read12kw-solar-system-complete-installation-cost-analysis

12 kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे को जाने

हैवेल्स सोलर बैटरियों का मूल्य

Havells Solar Batteries Price

सोलर पैनल से आ रही बिजली को सोलर बैटरी में स्टोर करते है। कस्टमर अपनी जरूरत और पसंद के अनुरूप सही रेटिंग और कैपेसिटी की बैटरी को खरीद सकते है।

  • 100Ah हैवेल्स सोलर बैटरी का मूल्य 10 हजार रुपए
  • 150Ah हैवेल्स सोलर बैटरी का मूल्य 15 हजार रुपए
  • 200Ah हैवेल्स सोलर बैटरी का मूल्य 20 हजार रुपए।

सिस्टम पर एडिशनल एक्सपेंस

सोलर सिस्टम में कुछ अन्य उपकरणों का भी एक्स्ट्रा खर्चा होता है जैसे सोलर पैनलों की सेफ्टी के लिए माउंटिंग स्टैंड, कनेक्शन के लिए तार, सिस्टम की एफिशिएंसी बढ़ाने में ACDB/ DCDB आदि। ऐसे में टोटल सिस्टम में करीबन 40 से 50 हजार रुपए एस्ट्रा खर्चा होगा।

यह भी पढ़े:- Waaree 3kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे की जानकारी देखे

सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट

Solar System Total Cost
कंपोनेंट्सपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (रुपए में)मोनो PERC सोलर पैनल (रुपए)
सोलर पैनल3 लाख3.80 लाख
सोलर इन्वर्टर1.50 लाख1.50 लाख
सोलर बैटरी100Ah (x10) – 1 लाख150Ah (x10) – 1.50
अतिरिक्त खर्च40 हजार50 हजार
कुल खर्च5.90 हजार7.20 लाख

Also ReadTop 8 Large Cap Shares: खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर कमाई का है बेहतरीन मौका

Top 8 Large Cap Shares: खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर कमाई का है बेहतरीन मौका

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें