सोलर पैनल इंस्टाल करने पर कंपनी 15 सालो तक फ्री मेंटीनेंस दे रही है

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Install-solar-panel-for-free-and-get-15-years-of-maintenence-details

सोलर पैनल पर 15 सालो की फ्री मेंटीनेंस

बायोमास ईंधन के द्वारा बिजली निर्माण की तकनीक से बहुत प्रदूषण होता है और ये वैश्विक तापवृद्धि एवं जलवायु परिवर्तन की वजह बनता है। गर्मी के सीजन में बिजली की डिमांड में वृद्धि होती है जोकि लोगो पर महंगे बिजली बिलों का बोझ डालती है। अपने घरों पर सोलर पैनलों को लगाकर 15 सालो तक मेंटीनेंस की जानकारी ले लेनी जरूरी है। आज के लेख में आपको सोलर पैनल को इंस्टाल करने से जुड़ी अहम डीटेल्स देने पा प्रयास हो रहा है।

देश का केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ में प्रदेश प्रशासन की तरफ से लोगो को अपने घर पर फ्री सोलर पैनल लगाने का मौका मिल रहा है। इस प्रयास का प्रयोजन सोलर पैनल इंस्टाल करके बिजली पैदा करके बिजली के बिलों में कमी लाना है। प्रशासन की तरफ से लग रहे इन सोलर पैनलों के मेंटिनेंस का काम 15 सालो तक सोलर कंपनी करेगी।

सोलर पैनलों को फ्री इंस्टाल करें

Install solar panels for free
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

चंडीगढ़ रिन्युवल एनर्जी साइंस एंड तकनोलोगी प्रमोशन सोसायटी (CREST) के द्वारा लोगो के यहां फ्री सोलर पैनलों को लगाने का काम हो रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन एवं एक युवा एनजीओ के प्रयास से एक प्रोग्राम चल रहा है इसमें 50 आवासीय कल्याण सोसाइटी कमेटी के प्रतिनिधि शामिल हुए। चंडीगढ़ का प्रशासन अपनी इस कोशिश से प्रदेश की सोलर ऊर्जा की क्षमता में वृद्धि करना चाह रहा है।

इसमें 5 kW क्षमता के सोलर पैनलों को अधिकांश घरों पर निःशुल्क लगाया जाना है। इस केंद्र शासित राज्य के प्रशासन का कहना है कि इस स्कीम में कंपनियों की तरह से सोलर पैनल को इंस्टाल करना शामिल है। किसी को भी घरों पर सोलर पैनल को लगाने का खर्च नही देना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से सोलर कंपनियों को इस पहल में सब्सिडी भी मिलेगी।

बिजली की कीमत

Electricity Price from solar panels

प्रदेश के प्रशासन से सब्सिडी पाकर सोलर कम्पनी सोलर पैनलों से बिजली पैदा कर पाएगी। इस बिजली से ग्राहक को लाभ हो सकेगा और बिजली के कस्टमर सिर्फ 50 रुपए अदा कर पाएंगे। बिजली की प्रति खपत 3.50 रुपए है किंतु नॉर्मल लिमिट 5-7 रुपए/ यूनिट होती है। स्कीम में लग रहे सोलर पैनल इंस्टाल होने के बाद लोगो को काफी सालो तक बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा।

Also Readइस एनर्जी कंपनी के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी को मिली बड़ी डील, यहाँ जानें

इस एनर्जी कंपनी के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी को मिली बड़ी डील, यहाँ जानें

ये ग्राहकों से लिमिटेड टाइम तक लिया जाना है जिस टाइम तक कंपनी की तरफ से सोलर पैनलों का मूल्य ग्राहक द्वारा लगे सोलर पैनलों के मूल्य के समान नही हो जाते। ग्राहक को बिजली के बिल का चार्ज नहीं देना होगा।

यह भी पढ़े:- Amazon सेल पर सोलर पैनल को 70% तक डिस्काउंट पर खरीदे, सभी ऑफर देखे

15 वर्षो तक मेंटीनेंस की सुविधा

Solar panel maintenance facility

स्कीम में इंस्टाल हो रहे सोलर पैनलों पर आने वाले 15 सालो तक मेंटीनेंस का काम कंपनी करने वाली है। स्कीम का फायदा लेने के लिए 5 kW अथवा इससे अधिक क्षमता के सोलर पैनलों को इंस्टाल करना पड़ेगा। लाभार्थी बनने में लोगो को स्कीम से जुड़े ऑफिस में बात करनी होगी।

Also Read90% छूट पर लगाएं अपने खेत में सोलर सिस्टम, बिजली की नहीं होगी कमी

90% छूट पर लगाएं अपने खेत में सोलर सिस्टम, बिजली की नहीं होगी कमी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें