सोलर वॉटर हीटर के फायदे जाने
सर्दी के मौसम में सोलर वाटर हीटर इंस्टाल करना काफी अच्छा ऑप्शन रहता है जिससे बिजली की भी बचत होती है। सर्दी के दिनों में गर्म पानी पाने में सोलर हीटर बहुत बढ़िया ऑप्शन रहता है जोकि लोगो को उनके महंगे बिजली के बिलों से भी बचाने वाला है। सोलर हीटर फ्री बिजली पर काम करता है और काफी अधिक टाइम तक गर्म पानी की जरूरत की पूर्ति करता है। आज के लेख में आपको सोलर वाटर हीटर इंस्टाल करने के बारे में जानकारियां दे रहे है।
1. एनर्जी सेविंग
सोलर वाटर हीटर की मदद से आपको गर्म पानी पाने में मदद होगी जोकि आपके घर के बिजली बिल में कमी करेगा। इस तरह के सोलर हीटर नवीनीकरण ऊर्जा के स्त्रोत पर कार्य करते है जोकि प्रकृति को हानि किए बगैर ही बिजली प्रदान कर पाते है।
2. पावर कट में सर्विस
इलेक्ट्रिक गीजर, सोलर वाटर हीटर अच्छा गर्म पानी प्रदान करते है और बिजली न होने पर भी ये काफी अच्छे से अपना काम करते रहते है। ऐसे आपको बिजली की उपलब्धता की चिंता के बिना ही गर्म पानी मिलता रहेगा। ऐसे ये सर्दी के दिनों में काफी मददगार रहते है।
3. ज्यादा टाइम तक गर्म पानी
सोलर वाटर हीटर में एक बड़ा स्टोरेज टैंक मौजूद रहता है जोकि अधिक मात्रा में पानी को एकत्रित कर पाता है। इसमें एक मोटे आकार की इंसुलेंशन की परत लगी रहती जोकि इसको काफी टाइम तक पानी को गर्म रखने में मदद करती है। एक बार में ठीक से पानी के गर्म हो जाने पर इसके टैंक में 4-5 दिन के लिए पानी गर्म रहता है। यह मौसम की चिंता किए बगैर ही पानी को सरलता से गर्म करने का फायदा देता है।
4. सरल इंस्टालेशन
इस प्रकार से सोलर वाटर हीटर को बड़ी सरलता से बिल्डिंग की छत पर लगा सकते है जोकि इसको सर्दी के सीजन का एक अच्छा उपकरण बनाता है। इसको सरलता से इंस्टाल करके काफी समय तक इस्तेमाल कर सकते है। एक बार सोलर वाटर हीटर को लगा लेने के बाद 15 से 20 वर्षो के लिए इस्तेमाल का मौका मिलेगा। हालांकि यहां पर पानी की गुणवत्ता भी ठीक रहनी चाहिए।
यह भी पढ़े:- इंटरनेशनल लेवल के सोलर पैनल से ज्यादा फायदे पाए, बढ़िया बैकअप व कीमत को जाने
सोलर वाटर हीटर इंस्टॉल करने के लाभ
सोलर वाटर हीटर का काम इसके सोलर पैनलों से पैदा हुई बिजली से होता है जिससे ये परंपरागत बिजली के ऊपर काम नही करता है। इस प्रकार के सोलर हीटर बिजली के बगैर ही कार्य करने की क्षमता रहती है जोकि इनको सर्दी के सीजन में एक भरोसेमंद स्त्रोत बना देता है। सोलर ऊर्जा से कार्यान्वित होने वाले वाटर हीटर प्रकृति की हानि नहीं करते है और इनके द्वारा कार्बन उत्सर्जन भी नही होता है।