नॉर्मल AC को सोलर AC में बदलें, बिजली बिल में आएगी गिरावट

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

know-convert-your-regular-ac-to-solar-ac-and-save-electricity

नॉर्मल AC को सोलर AC में बदलें

जलवायु परिवर्तन आज के समय की एक ग्लोबल समस्या है, जिसके लिए नागरिकों में जागरूकता भी देखी जा सकती है, इस समस्या के समाधान के लिए सोलर एनर्जी काफी आकर्षक ऑप्शन है। सोलर AC बिजली के बिल में कमी करने के साथ ही पर्यावरण को भी साफ रखने में मदद करता है। पुराने नॉर्मल AC को सोलर एसी में बदला जा सकता है, इससे ऊर्जा की बचत एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।

एक सोलर AC को बिजली या फिर इन्वर्टर से चला सकते हैं। इसके लिए सोलर पैनल को स्थापित किया जा सकता है, ऐसे में ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम कर सकते हैं।

सोलर AC बनाने का तरीका

solar-AC-making-process
  • सबसे पहले आप एक नए सोलर पैनल, 1 सोलर इन्वर्टर एवं 1 सोलर AC यूनिट को स्थापित कर सकते हैं।
  • ऐसा करने पर आपका पुराना वाला AC बदल जाएगा और बिजली बिल को भी कम करने में आपो सहायता मिलेगी।
  • ज्यादातर केसों में AC को आंशिक रूप सोलर एनर्जी से चलाने के लिए सोलर पैनल एवं 1 इन्वर्टर से कनेक्ट करने की जरूरत होती है।
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इसमें सबसे पहले यह ते करना होता है, कि वर्तमान में चलाया जाने वाला एसी इंवर्टर से कनेक्ट करने योग्य है या नहीं। ज्यादातर पारंपरिक एसी इंवर्टर को सपोर्ट नहीं करते हैं, ऐसे में पुराने मॉडल के AC सौर ऊर्जा से नहीं चलाए जा सकते हैं।

Also Readpatanjali-5kw-solar-panel-installation-guide

पतंजलि 5kW सोलर पैनल को लगाने में आने वाले खर्च हो जाने

यह भी पढ़े:- Microtek 9kW सोलर सिस्टम पर भारी सब्सिडी के आकर्षक ऑफर का लाभ ले

पुराने AC को सोलर AC में बदलने के फायदे

  • सोलर AC में नॉर्मल AC के मुकाबले में कम बिजली की खपत करते हैं, ऐसे में बिजली बिल में काफी बचत की जा सकती है।
  • सोलर AC में रिन्यूएबल एनर्जी यूज होती है, ये पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं, जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
  • सोलर AC के रखरखाव का खर्चा कम होता है।
  • सोलर AC वहलाने के लिए सोलर सिस्टम लगाना पड़ता है, जिसके लिए आप सोलर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

पुराने AC को सोलर AC में बदलने के नुकसान

Disadvantages of converting old AC to solar AC
  • एक नॉर्मल AC के मुकाबले में सोलर AC को इंस्टाल करने में ज्यादा खर्च आता है।
  • सूर्य का प्रकाश न मिलने पर बिजली नहीं बनती है, ऐसे में सोलर AC को चलाने के लिए बैटरी इंस्टाल करने की जरूरत होगी। बैटरी की कीमत अधिक होती है।
  • सोलर पैनलों को लगाने में पर्याप्त स्थान की जरूरत होती है।

Also Readफ्री सोलर चूल्हा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी देखें

फ्री सोलर चूल्हा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें