गीजर की कीमत में खरीदें बेस्ट Solar Water Heater, होगा फायदा ही फायदा

अब ठंड का मौसम शुरू होने को है, ऐसे में गर्म पानी की जरूरत कई कार्यों में होती है, जिसके लिए सोलर वाटर हीटर का प्रयोग कर सकते हैं, यह बिजली के बिल को कम करने में सहायक है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

गीजर की कीमत में खरीदें बेस्ट Solar Water Heater, होगा फायदा ही फायदा

सोलर उपकरणों के प्रयोग से अनेकों लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं, इन उपकरणों के द्वारा बिजली के बिल को कम करने में सहायता मिलती है। सर्दियों के दौरान गर्म पानी की जरूरत बहुत से कार्यों को करने में पड़ती है, जिसे Solar Water Heater से प्राप्त कर सकते हैं, गैस से पानी गर्म करने में यूजर को आर्थिक नुकसान तो होता है, पर्यावरण को भी नुकसान होता है। जबकि गीजर से पानी गर्म करने पर भारी मात्रा में बिजली का बिल आता है।

Solar Water Heater

यदि कोई ग्राहक बाजार से गीजर को खरीदता है तो ऐसे में उसके लगभग 10 हजार से 20 हजार रुपये तक का भुगतान करना होता है, ऐसे में इतनी ही कीमत में बढ़िया Solar Water Heater को खरीद सकते हैं। बाजार में मुख्यतः ETC एवं FPC प्रकार के सोलर वाटर हीटर उपलब्ध हैं। इनमें से ETC सोलर वाटर हीटर द्वारा ठंड के मौसम में बढ़िया बढ़िया प्रदर्शन किया जाता है, जबकि FPC सोलर वाटर हीटर गर्म मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है।

Solar Water Heater की कीमत जानें

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सामान्य वाटर हीटर या गीजर कम कीमत में मिल सकते हैं, लेकिन इनके प्रयोग से बिजली का बिल हर महीने बहुत ज्यादा रहता है, ऐसे में सोलर वातेर हीटर के प्रयोग से बिल को जीरो कर सकते हैं। सोलर वाटर हीटर की कीमत उनके प्रकार, ब्रांड और क्षमता पर निर्भर करती है, विश्वसनीय ब्रांड के सोलर हीटर का प्रयोग करना चाहिए। इन पर बढ़िया वारंटी भी प्राप्त होती है, प्रकार के आधार पर Solar Water Heater की कीमत इस प्रकार रहती है:-

Also ReadGovernment Schemes: सभी सरकारी योजनाएं हो जाएंगी बंद! जानें क्यों? तुरंत

Government Schemes: सभी सरकारी योजनाएं हो जाएंगी बंद! जानें क्यों? तुरंत

  • ETC सोलर वाटर हीटर को 15 हजार से 60 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ETC 100 लीटर क्षमता के हीटर की कीमत लगभग 15 हजार रुपये तक है।
  • FPC प्रकार के सोलर वाटर हीटर को लगभग 20 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं।

सोलर वाटर हीटर के प्रयोग से होने वाले लाभ

  • पर्यावरण को लाभ: अन्य सोलर उपकरणों के समान ही सोलर वाटर हीटर के प्रयोग से पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है, एवं इसके प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • बिजली बिल में कमी: सोलर वाटर हीटर को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग करते हैं, ऐसे में ग्रिड बिजली के प्रयोग की डिपेंडेंसी को कम कर सकते हैं। और बिल को घटा सकते हैं।
  • सोलर सब्सिडी: सोलर सिस्टम को लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है, केंद्र एवं राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से नागरिकों को सब्सिडी प्रदान करते हैं, ऐसे में सब्सिडी का लाभ उठा कर बढ़िया हीटर लगा सकते हैं।

सोलर वाटर हीटर के कलेक्टर पैनल की साफ सफाई करते रहनी चाहिए, जिससे इन पर किसी प्रकार की गंदगी जमा न हो और ये सही से धूप को प्राप्त कर पानी को गरम करते रहें।

Also Readकिसानों को मिलेंगे 4000 आनग्रिड सोलर पंप, पहले आओ पहले पाओ, अभी करें अप्लाई

किसानों को मिलेंगे 4000 आनग्रिड सोलर पंप, पहले आओ पहले पाओ, अभी करें अप्लाई

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें