ल्यूमिनस 4kW सोलर पैनल इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

Luminous 4kW solar panel: ल्यूमिनस कंपनी भारत में काफी अच्छी क्वालिटी में सोलर पैनल दे रही है। ग्राहक भी अपने बजट के अनुसार 4kW के सोलर सिस्टम को लगवा सकते है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

ल्यूमिनस 4kW सोलर पैनल इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

ल्यूमिनस 4kW सोलर पैनल

सामान्यतः घरों में 1 kW से 2 kW तक के सोलर सिस्टम का प्रयोग किया जाता है, लेकिन ज्यादा लोड वाले उपकरणों जैसे AC, कूलर, रूम हीटर या कार वॉशर आदि को चलाने के लिए बड़े सोलर सिस्टम को लगाने की जरूरत होती है, ऐसे में ल्यूमिनस 4kW सोलर पैनल को लगाकर आप बिजली की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

ल्यूमिनस 4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

ल्यूमिनस 4kW सोलर पैनल हर दिन लगभग 20 यूनिट तक बिजली बना सकते हैं, पॉली सोलर पैनल पुरानी तकनीक के पैनल होते हैं। इनकी दक्षता भी कम होती है। ऐसे सोलर पैनल का प्रयोग ज्यादा होता है, क्योंकी इनकी कीमत कम रहती है। 4 kW के सोलर सिस्टम में 12 सोलर पैनल जोड़े जाते हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.12 लाख रुपये तक रहती है।

ल्यूमिनस 4kW मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनल

Luminous 4kW Mono Perc Half Cut Solar Panel
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ये आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल होते हैं, इन्हें लगाने के लिए कम स्थान की जरूरत होती है। इनकी दक्षता अधिक रहती है। खराब मौसम या बारिश वाले मौसम में भी ये बिजली बना सकते हैं। इनकी कीमत अधिक रहती है। 4 किलोवाट के सिस्टम में 8 सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 1.32 लाख रुपये तक रहती है।

सोलर चार्जर कंट्रोलर

पहले से मौजूद इन्वर्टर बैटरी के सेटअप में 4kW सोलर पैनलों को इंस्टॉल करने में सोलर चार्ज कंट्रोलर, स्टैंड एवं तार चाहिए। यहां स्टैंड और तार का खर्चा लगभग 20 हजार रुपए तक हो सकता है, और कंट्रोलर का खर्च ब्रांड पर डिपेंड करता है।

Also Readमात्र 1,000 रुपए में सौर ऊर्जा से चलने वाला KC5V चार्जर हुआ लॉन्च देखें फीचर

मात्र 1,000 रुपए में सौर ऊर्जा से चलने वाला KC5V चार्जर हुआ लॉन्च देखें फीचर

आशापावर Neon 80 सोलर MPPT चार्ज कंट्रोलर

AshaPower Neon 80 Solar MPPT Charge Controller

यदि कार बैटरी पर ज्यादा सोलर पैनलों के लगाना हो, तो आशापावर के चार्ज कंट्रोलर को चुना जा सकता है। इस कंट्रोलर से 1kW सोलर पैनल को 1 बैटरी से जोड़ सकते हैं। 2 बैटरी में 2kW के सोलर पैनल, 3 बैटरी से 3kW के सोलर पैनल और 4 बैटरी के इन्वर्टर में 4kW के सोलर पैनलों को कनेक्ट कर सकते हैं। इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमत करीब 15 हजार रुपए तक रहती है।

यह भी पढ़े:- 1kW सोलर सिस्टम घर में लगवाएं, कीमत 20 हजार रुपये मात्र

सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा

सोलर सिस्टम में स्टैंड और तार का खर्च 20 हजार रुपए तक रहता है। हालांकि ये खर्च सोलर पैनलों के प्रकार पर भी निर्भर करता है। यहां मोनो PERC पैनलों में कम स्टैंड लगेंगे, वहीं पॉली पैनलों में अधिक स्टैंड लगते हैं। यहां पहले से बैटरी इन्वर्टर सेटअप होने पर 1.55 लाख रुपए तक के खर्च पर 4kW के सोलर पैनलों को लगा सकते हैं।

Also Readटाटा पावर ने की डील, 440 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

टाटा पावर ने की डील, 440 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें