अब और आसानी से लगाएं सोलर पैनल, सब्सिडी और EMI की जानकारी

Solar Panel on EMI: लोगो में सोलर सिस्टम के फायदे की जानकारी बढ़ने से सोलर सिस्टम की डिमांड बढ़ी है। इसी कारण काफी बैंक आसान EMI पर सोलर सिस्टम लेने के ऑफर दे रहे है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

now-buy-solar-panel-with-subsidy-and-easy-emi-plans

अब सोलर पैनल लगाना और आसान हुआ

बिजली का यूज आज के समय में काफी बढ़ने लगा है, ऐसे में सोलर पैनल से बिल को बहुत कम कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने से अनेक फायदे यूजर को मिलते हैं, और सरकार भी सब्सिडी देकर सोलर सिस्टम के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित कर रही है। सब्सिडी से सोलर सिस्टम का खर्च कम हो जाता है।

सब्सिडी योजना से सोलर पैनल खरीदे

Buying solar panels is easy with subsidy scheme

सोलर पैनल को लगाने में होने वाले अधिक खर्चे के कारण ज्यादातर नागरिक इनका फायदा नहीं उठाते हैं, ऐसे में सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ऐसे में खर्चा कम हो जाता है, सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर के सब्सिडी और फ्री बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर सिस्टम इंस्टाल करने के लिए बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं, और वो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से आसान EMI पर भी सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। यहां पर ग्राहक को सोलर पैनल की कुल कीमत से कुछ अधिक रकम ब्याज में देनी होती है। सोलर सिस्टम को EMI में लेने से पूर्व ब्याज दर पर ध्यान देना चाहिए।

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी का फायदा

भारत सरकार की पीएम सूर्योदय स्कीम में लोगो को 1kWसे 10kW तक के सोलर सिस्टम में सब्सिडी मिल रही है। 1kW सोलर सिस्टम में 30 हजार रुपए, 2kW सोलर सिस्टम में 60 हजार रुपए और 3 से 10 kW के सोल सिस्टम में 78 हजार रुपए की सब्सिडी का फायदा मिलेगा। ये सब्सिडी सिर्फ ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर ही मिलती है।

Also ReadPM Surya Ghar Yojana: अब नहीं आएगा भारी बिजली बिल! लगवाएं सोलर पैनल और पाएं हजारों की सब्सिडी

PM Surya Ghar Yojana: अब नहीं आएगा भारी बिजली बिल! लगवाएं सोलर पैनल और पाएं हजारों की सब्सिडी

ग्रिड में शेयर की जाने वाली पावर की कैलकुलेशन के लिए सिस्टम में नेट मीटरिंग की जाती है। ये सिस्टम ग्रिड की बिजली का प्रयोग करता है, साथ ही योजना के द्वारा सरकार से लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाती है।

अब क्रेडिट कार्ड से EMI पर सोलर पैनल खरीदें

Solar Panels on Credit Card EMI

सोलर सिस्टम को लगाने के लिए ग्राहक आसान EMI पर अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड से ले सकते हैं। इसमें ग्राहक को कम ब्याज दर की पेमेंट करनी होती है। ग्राहक इस ऑप्शन को यूज करके ऑनलाइन सोलर प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं। ऐसे में कुछ ही महीने में आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- Exide 5kW सोलर सिस्टम सस्ते में लगवाएं

अमेज़ॅन या फ्लिपकार्ट से सोलर सिस्टम ऑर्डर करें

  • अमेजन और फ्लिपकार्ट एप या इनकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • अपने सोलर पैनलों को कैपेसिटी में देखने को “सर्च बार” को यूज करें।
  • EMI के काफी विकल्पों में से एक का चयन कर सकते हैं।
  • सोलर पैनलों की EMI के विकल्प का चयन करें, और हर महीने भुगतान को जानने में दी हुई अब डीटेल्स को अच्छे से पढ़ें।
  • अपने क्रेडिट कार्ड का चयन करें, एवं ब्याज दरों का चयन करें।
  • सोलर पैनल खरीदने के लिए “Buy Now” पर विकल्प पर क्लिक करें।

Also ReadTeej Special Earrings: ₹1,000 से कम में पाएं हीरे जैसी चमक, देखें 3 खूबसूरत जरकन इयररिंग्स

Teej Special Earrings: ₹1,000 से कम में पाएं हीरे जैसी चमक, देखें 3 खूबसूरत जरकन इयररिंग्स

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें