नई सोलर स्कीम से सोलर पैनलों पर पाएं 78,000 रुपए की सब्सिडी, पूरी जानकारी देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी

नई सोलर योजना में 78,000 की सब्सिडी

भारत में लोग को बिजली के बिलों से राहत दिलवाने को सोलर पैनल इंस्टॉल कराए जा रहे है। ये पैनल नेचर को दूषित किए बगैर ही बिजली पैदा कर पाते है। सरकार भी सोलर पैनलों पर सब्सिडी देकर प्रोत्साहन के प्रयास कर रही है। बीते दिनों में पीएम सोलर घर स्कीम की शुरुआत करके लोगो को 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलने लगी है। इस स्कीम से सोलर सिस्टम वाले 1 करोड़ परिवार 300 यूनिट बिजली फ्री पाएंगे।

पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनवरी महीने में इस स्कीम में वित्त मंत्रालय द्वारा 75 हजार करोड़ रुपए का अंतरिम बजट तय किया था। यह स्कीम देश के 1 करोड़ घर में सोलर पैनलों को इंस्टॉल करेगी। सरकार स्कीम में अप्लाई करने को आधिकारिक वेबसाइट भी ला चुकी है। साथ ही स्थानीय पोस्ट ऑफिस से भी अप्लाई कर सकते है।

नई सोलर योजना में सोलर कैपेसिटी

Solar Capacity in New Solar Scheme
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

भारत सरकार ने इस योजना में 1 से 10kW की कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने पर सब्सिडी देनी शुरू की है। सभी सोलर पैनलों को लेने से पहले घर में बिजली की खपत को अवश्य जान लें। एक महीने में 150 यूनिट बिजली यूज करने में 1kW का सोलर पैनल ठीक रहेगा। इस कैपेसिटी के सोलर पैनल से हर दिन अधिकतम 5 यूनिट तक बिजली पैदा हो जाएगी।

अब 78,000 रुपए की सब्सिडी

1kW के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने पर केंद्र की सरकार से 30 हजार रुपए सब्सिडी में मिलेंगे। ऐसे ही 2kW के सोलर पैनलों पर 60 हजार रुपए मिलेंगे। यदि कोई 3 से 10 kW के सोलर पैनलों को इंस्टॉल करेगा तो सरकार 78 हजार रुपए की सब्सिडी देगी।

Also Readफ्री में सोलर पैनल लगाने के लिए अभी आवेदन करें, जाने पूरी प्रक्रिया

फ्री में सोलर पैनल लगाने के लिए अभी आवेदन करें, जाने पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़े:- अब सोलर सिस्टम इंस्टाल करके आप 12 लाख रुपए तक की सेविंग कर सकेंगे

सोलर सिस्टम में निवेश सही फैसला

solar system is right Investing

सोलर पैनलों की बढ़ती डिमांड ग्रीन फ्यूचर की सोच को बल देता है चूंकि इससे बिजली पैदा करने में नेचर की हानि नहीं होती है। ये सिस्टम कार्बन का उत्सर्जन भी कम करता है तो सोलर पैनल पर निवेश करना एक समझदारी का फैसला है। नेचर के साथ इससे लोगो का बिजली बिल भी कम हो जाता है। तो जिनको भी कम खर्च पर सोलर सिस्टम इंस्टाल करना हो वो सरकारी सब्सिडी का फायदा जरूर लें।

Also Readinstall-indias-cheapest-3kw-solar-panel-system-all-details

3kW सोलर पैनल सिर्फ 20,000 रुपए में, अभी देखें कैसे

You might also like

2 thoughts on “नई सोलर स्कीम से सोलर पैनलों पर पाएं 78,000 रुपए की सब्सिडी, पूरी जानकारी देखें”

  1. Please share 3kw solar system of Tata related all details ( devices, panel no. and size, require roof space, total cost, subsidy amount, net payable amount by me, panel with safe installation. I want to understand that It is for usefull or not for me.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें