1 HP सोलर वाटर पंप
सोलर उपकरणों का प्रयोग आज के समय में लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है, कृषि क्षेत्र में बिजली का प्रयोग कई उपकरणों को चलाने में किया जाता है। कृषि में सिंचाई एक महत्वपूर्ण कार्य होता है, सिंचाई कार्यों को करने के लिए ही सोलर पंप का प्रयोग किया जाता है। सोलर पंप को चलाने के लिए सोलर पैनल लगाए जाते हैं।
सोलर वाटर पंप के मुख्य उपकरणों में 1 सोलर पैनल, 1 सोलर वाटर पंप और 1 VFD ड्राइव है। लॉन्ग टर्म तक ठीक से सोलर पंप से काम लेने में किसान को एक विशेषज्ञ की सहायता लेनी चाहिए। बाजार में सोलर पैनल और सोलर पंप के कई ब्रांड मौजूद हैं, जिनमें से आप विश्वसनीय ब्रांड के उपकरणों का प्रयोग करें।
सोलर पंप से होने वाले लाभ
- सोलर पंप के प्रयोग से ग्रिड बिजली की निर्भरता कम होती है, ऐसे में बिल कम रहता है।
- सोलर पंप के प्रयोग से जीवाश्म ईंधन वाले पंपों के प्रयोग को बंद किया जा सकता है।
- सोलर वाटर पंप को यूज करके सिंचाई सुलभ हो पाती है, एकमुश्त पंप को लगाकर फ्री बिजली का फायदा मिलता है।
- सोलर पैनल की बिजली को खेती के ऑफ सीजन में बेचकर पैसे कम सकते हैं।
- सरकार से सोलर पंप के लगाने में पीएम कुसुम स्कीम में सब्सिडी भी मिल रही है।
सोलर पंप के टाइप
मार्केट में काफी टाइप और नई तकनीक के सोलर पंप उपलब्ध हैं, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं। सोलर वाटर पंप को AC और DC पावर से चला सकते हैं, और इनके यूज अलग रहते हैं। इनके रेट ब्रांड, कैपेसिटी और सोलर पैनल के टाइप पर निर्भर करते हैं।
AC सबमर्सिबल पंप
ये सोलर वाटर पंप गहरी जगहों में यूज किए जाते हैं, चूंकि ये पानी की पंपिंग में एफिशिएंसी देते हैं। इस प्रकार के पंप की कीमत कम रहती है, इन्हें कम रखरखाव की जरूरत होती है। यदि इनको बनाने में स्टेटर काइल एल्यूमिनियम का यूज हो, तो अधिक मेंटीनेंस हो सकती है। ये पंप ज्यादा भरोसेमंद भी होते हैं।
यह भी पढ़े:- सोलर पैनल में टैक्स और बेनिफिट की जानकारी देखें, फायदा ही फायदा
DC सबमर्सिबल पंप
इन पंप को स्क्री जगह में इंस्टाल किया जा सकता है, इनमें AC सबमर्सिबल पंप की तुलना में कम पार्ट्स होते हैं, इसलिए इनके खराब होने के चांस भी कम हो जाते हैं। साफ मौसम में ये पंप AC सबमार्सिबल पंप से अछा परफॉर्मेंस देते हैं।