Standard Glass Lining IPO: ये कंपनी ला रही 600 करोड़ का IPO, सेबी में दाखिल किए कागजात, तैयार रहें

Standard Glass Lining ले रही है 600 करोड़ का आईपीओ, निवेश करने के लिए तैयार रहें निवेशक, आइए जानते हैं इस पूरी जानकारी के बारे में........

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड कम्पनी, हैदराबाद में स्थित है। यह कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए आम लोगों से पैसे जुटाना चाहती है इसके लिए Securities and Exchange Board of India से अनुमति ले ली है। कंपनी ने 600 करोड़ रूपए जुटाने का टार्गेट रखा है। आपको बता दें शेयर बिक्री के लिए कंपनी 250 करोड़ रूपए का शेयर जारी करेगी। इसके लिए कंपनी IPO खोलने जा रही है। तो चलिए जानते हैं इस पूरी जानकारी को।

यह भी पढ़ें- Trom Industries IPO: सोलर कंपनी का आज से खुला IPO, 100 से 115 रुपये में मिल रहा शेयर, जानें डिटेल्स

Standard Glass Lining Technology Limited

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड कम्पनी एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो फार्मा एवं केमिकल एंड-मार्केट के लिए ग्लास लाइन्ड एवं मेटल उपकरण का निर्माण करती है। इसके अतिरिक्त कंपनी रिएक्टर, वैक्यूम ड्रायर, रिसीवर, स्टोरेज टैंक तथा वैक्यूम पम्प जैसे उत्पाद बनाती है। फंड इकठ्ठा करने के लिए कंपनी 100% बुक बिल्डिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल करेगी। IPO से जुटाई गई राशि से कंपनी कारोबार में विस्तार करेगी, खर्च चुकाने का काम, कंपनी के खर्च आदि कई कार्य करेगी।

शेयरधारक बेचेंगे अपने शेयर

Standard Glass Lining Technology Limited के एआईपीओ में कंपनी के कुछ प्रमुख शेयर धारकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जा रही है। आपको बता दें कंपनी के मालिकों अर्थात प्रमोटरों में से S2 इंजीनियरनिंग तथा कंडुला परिवार के कुछ सदस्य जैसे कि कंडुला रामकृष्ण, कंडुला कृष्ण वेनी, नागेश्वर राव कंडुला, कटरागड्डा महत्व राव, कटरागड्डा शिवप्रसाद एवं कुदारवल्ली पुन्ना राव भी इस IPO के तहत अपने कुछ शेयर बेचेंगे। कम्पनी के अन्य शेयरधारक भी अपने शेयर बेचेंगे।

Also ReadChampions Trophy 2025 Final से पहले Jio का बड़ा झटका! भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच ऐसे देखें, Champions Trophy 2025 Jio Hotstar Subscription

Champions Trophy 2025 Final से पहले Jio का बड़ा झटका! भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच ऐसे देखें, Champions Trophy 2025 Jio Hotstar Subscription

यह भी पढ़ें- IREDA ने बाजार में बाँटे तगड़े लोन, 32 रुपये का IPO जाएगा 250 रुपये भाव

Standard Glass Lining का प्रदर्शन

आपको बता दें स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का पिछले साल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। इस वर्ष कंपनी ने 543.67 करोड़ रूपए का कारोबार किया है, जो कि पिछले वर्ष के 497.59 करोड़ रूपए से अधिक है। इससे दिखाई देता है कि कंपनी का कारोबार बेहतर चल रहा है।

अब कंपनी शेयर बाजार में कदम रख रही है ताकि वह अपने लक्ष्य को पूरा कर सके। आईआईएफएल सिक्योरिटीज तथा मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ये दो बड़ी कंपनियां, स्टैंडर्ड की सहायता करेगी

Also Read

Microtek सोलर सिस्टम को सिर्फ 17,000 रुपए में इंस्टॉल करें, जानें पूरी जानकारी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें