देश में एनर्जी की मांग में वृद्धि होती जा रही है और इस मांग की पूर्ति के लिए सोलर सिस्टम ही सही एवं हरित समाधान है। अगर आपने अपने घरों में सोलर सिस्टम इंस्टाल करना हो तो आप बहुत से बैंको से लोन पा सकेंगे। ऐसा ही एक बैंक है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया। इस बैंक से आप सोलर सिस्टम के लिए 15,00,000 रुपए तक का लोन ले सकेंगे। यह लोन उन लोगो को फायदा देगा जोकि सोलर सिस्टम के लिए शुरुआती निवेश नहीं कर पा रहे है। आज के लेख में आपको इस लोन के को लेकर घर में सोलर सिस्टम इंस्टाल करने की जानकारी देंगे।
नई सोलर होम योजना में गारंटीड लोन मिलेगा
नई पीएम सोलर होम स्कीम के अंतर्गत सरकार की तरफ से भारत के काफी बड़े बैंको को लोन देने को लेकर निर्देश मिले है। अब सभी लोग सरलता से इस लोन को पाकर सोलर सिस्टम लगा सकता है। इस लोन पर ब्याज दर भी कम ही रखा गया है और सरकार की इसी पहल के कारण काफी लोग सरलता से अपने घरों में सोलर पैनल इंस्टाल कर सकेंगे। बीते दिनों ही टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (TPSSL) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से करार हुआ है।
इस नए अनुबंध के अंतर्गत बैंक टाटा पावर सिस्टम्स के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर यूनियन बैंक लोन प्रदान कर रहा था। किंतु अब बैंक की तरफ से आवासीय सिस्टम को लगाने पर भी लोन प्रदान होगा।
सोलर सिस्टम पर मिलने वाला लोन
पीएम सोलर ग्रह स्कीम से आपको न्यूनतम 15 लाख रुपए तक का लोन मिल पाएगा। यूनियन बैंक के लोन से आप घर पर सोलर सिस्टम इंस्टाल कर सकेंगे। इस प्रकार से महंगे बिजली के बिलों से भी निजात मिलेगी और साफ नवीनीकरण ऊर्जा का स्रोत आपको मिलेगा। एक सोलर सिस्टम की पूरी कीमत का 80 फीसदी बैंक की तरफ से मिल रहा है। लोन को पाने में लोगो को कोई कोलेटरल भी नही देना होगा जिससे काफी सुविधा हो जायेगी। सोलर सिस्टम के लोन पर आपको 10 वर्षो की अवधि चुनने का विकल्प होगा जिससे सरलता से लोन चुकता कर सकेंगे।
यह भी पढ़े:- आपकी सोलर सब्सिडी कैंसिल हो सकती है इन 5 वजहों से, जाने पूरी डीटेल्स
सोलर सिस्टम लोन पाने का तरीका
अब जिन भी लोगो को अपने घरों में रूफटॉप सोलर पैनल का लोन चाहिए हो तो उनको सिस्टम की जरूरत को पहले जान लेना है। इसी के हिसाब से आपने लोन का आवेदन करना है। लोन की जानकारी को आपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की होम शाखा से पाना होगा। लोन के लिए आवेदन करने में आपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पते का प्रमाण एवं आय के प्रमाण इत्यादि को देना होगा। लोन का आवेदन स्वीकार हो जाने पर आपके बैंक खाते में लोन की राशि आ जाएगी।