आपकी सोलर सब्सिडी कैंसिल हो सकती है इन 5 वजहों से, जाने पूरी डीटेल्स

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

follow-these-step-to-avoid-solar-subsidy-cancellation

सोलर सब्सिडी कैंसिल होने से बचाएं

सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किसी को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर होने का एक साफ एवं उम्दा विकल्प है। इसके द्वारा प्रकृति को हानि किए बगैर ही साफ ऊर्जा का इस्तेमाल हो सकता है। और यह आपकी ग्रिड की बिजली और जीवाश्म ईंधन पर भी डिपेंडेंसी में कमी लाता है। इन्हीं फायदे के कारण सरकार भी नई सोलर होम स्कीम से सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी देने लगी है। आज के लेख में आपको उन 5 वजहों की जानकारी देने जो आपने नही करनी है और ये आपकी स्कीम में सब्सिडी के योग्य नहीं रहने देगी।

ध्यान से जानकारी देकर दस्तावेज दें

Give the document by giving careful information
  • इस स्कीम के अंतर्गत आपने निश्चित टीम में ही सोलर सिस्टम को लगाना है नही तो आपकी सब्सिडी रुकेगी।
  • आपने आवेदन फॉर्म में सही जानकारियों को देना है और सभी दस्तावेज भी जमा करने है।
  • स्कीम में सिर्फ वे ही अप्लाई कर पाएंगे जिनके घरों में पैनलों को लगाने का स्थान होगा।
  • किराए के घर में सोलर पैनल नही लग पाएगा और सब्सिडी स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।

बैंक डिटेल्स को सही से डीटेल्स दें

Fill the bank details carefully

सरकार की सब्सिडी स्कीम में आवेदन करने से पूर्व आपके बिजली के बिल में किसी प्रकार का डिस्क्रिपन्सी नही हो। डीटेल्स की कोई भी गलती सब्सिडी को रोक देगी और सब्सिडी लेने में आपका अपना बैंक खाता भी जरूरी है। आप सही से अपनी बैंक की जानकारी दर्ज करें और गलती होने पर सब्सिडी रद्द हो सकती है। बैंक खाते में डेबिट फीचर को सक्रिय रखे जिससे पैसे खाते में आ जाए।

केवल इस सिस्टम में सब्सिडी मिलेगी

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह स्कीम केवल ऑन ग्रिड सोलर सैस्टम को लगाने पर ही सब्सिडी का फायदा देगी। यदि आपने एक ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाया हो तो आपको सब्सिडी नही मिल पाएगी।

Also Readyour-solar-panel-can-offer-free-electricity-for-upto-25-years

सोलर सिस्टम इंस्टाल करके 25 साल तक फ्री बिजली पाए, जाने इसकी सस्ती कीमत

यह भी पढ़े:- Exide 2kW सोलर सिस्टम को कम कीमत पर लगाकर सब्सिडी का फायदा ले

सब्सिडी न मिले तो यह करें

Subsidy Problem Solution

स्कीम में सफलतापूर्वक स्वीकृति मिल जाने पर आप 30 दिन के बाद सब्सिडी की राशि अपने बैंक खाते में पा सकेंगे। यदि इस बीच आपको सब्सिडी नही मिलती हो तो आपने 15 दिनों का अधिक इंतजार करना है। यदि इसके बाद भी आप सब्सिडी नही पा रहे हो तो अपने बैंक से संपर्क करना है। बैंक के अफसर से सब्सिडी न आने की डीटेल्स अवश्य लें। साथ ही आपको सोलर सिस्टम के विक्रेता से भी इस बारे में जानकारी मिलेगी।

Also Readशानदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, 1 लाख रुपये को बनाया 11 लाख, अभी देखें

शानदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, 1 लाख रुपये को बनाया 11 लाख, अभी देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें