Future of Rooftop Energy: सोलर से ज्यादा बिजली बनाने वाली Windmill, Wind Turbines

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Future of Rooftop Energy: अभी के समय में लोग अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए अपने घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम स्थापित कर रहे हैं। यह घर के सम्पूर्ण लोड चलाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है जिससे आप मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही यह पर्यावरण को भी नुकसान नहीं करता है। लेकिन आपको बता सोलर के अलावा अन्य उपकरण भी है जिसे लगाकर आप एनर्जी प्राप्त कर सकते हैं वो भी सोलर से कही अधिक। आइए जानते हैं इस खास चीज के बारे में जिसे लगाकर आप सोलर से भी अधिक बिजली प्राप्त की जा सके, यह जानकारी लेख में बताने जा रहने हैं अतः आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़ें- IREDA नई रिटेल सब्सिडियरी सोलर रूफटॉप फाइनेंस को बढ़ाने की घोषणा हुई

विंड एनर्जी का विस्तार हो रहा है

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

जब भी हम रिन्यूबल एनर्जी की बात करते हैं तो सबसे पहले सोलर पैनल के बारे में सोचा जाता है। लेकिन सोलर पैनल के साथ साथ विंड एनर्जी भी रिन्यूबल एनर्जी में अपनी जगह बनाती जा रही है। वर्ष 2023 में विंड एनर्जी के 93 गीगावाट प्लांट लगाए गए थे और अब तक 743 गीगावाट विंड एनर्जी में लग चुके हैं।

भारत के साथ साथ विंड एनर्जी अभी भी केवल विंड फार्म तक सीमित है और इन्हें घर के रूफ टॉप पर नहीं लगाया है क्योंकि इनमें विंड लगे होते हैं जो हर समय हवा से मूव करते हैं और बिजली को उत्पन्न करते हैं। लेकिन आपको बता दें बहुत जल्द ही आप भी अपने घर पर विंड एनर्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

A Solid-State Wind Energy Transformer

विंड एनर्जी क्षेत्र में सॉलिड स्टेट विंड एनर्जी अपनी पहचान बनाने की कोशिश पर लगी हुई है। यह पुराने टरबाइन के ब्लेड से घूमकर बिजली एनर्जी प्राप्त करने वाले उपकरण से बिल्कुल अलग हैं। सॉलिड स्टेट विंड एनर्जी ट्रांसफार्मर एक तरह का इलेक्ट्रोस्टैटिक विंड एनर्जी कन्वर्टर है। हवा के आने से इसमें ऊर्जा का निर्माण किया जाता है। अभी के समय में यह बहुत पीछे है लेकिन अपने प्रयास पर लगी हुई है।

Also Read100W सोलर पैनल से मिलने वाली पावर, लगाने में होगा कितना खर्चा, देखें

100W सोलर पैनल से मिलने वाली पावर, लगाने में होगा कितना खर्चा, देखें

Vortex Tacoma Energy

Vortex Tacoma, विंड एनर्जी उत्पन्न करने के लिए बनाया गया एक उपकरण है जो हवा की ऊर्जा को बिजली में बदलने का कार्य करता है। वोर्टेक्स टकोमा एक लम्बे एवं पतले पोल की तरह होता है जो हवा के संपर्क पर आते ही कंपन करना शुरू कर देते हैं। फिर इस कम्पन द्वारा एक इलेक्ट्रिक जनरेटर को चलाया जाता है जो बिजली जनरेट करने का काम करता है। यह मॉडल अभी अभी मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह मॉडल ढाई मीटर लम्बा और यह 100 वाट इलेक्ट्रिसिटी पैदा करता है।

यह भी पढ़ें- MSEDCL ने 500 MW विंड-सोलर हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट को जारी किया

Power Pod Energy

हेल्सियम कंपनी द्वारा अपने पावर पॉड्स को जगह जगह पर लगाया जा रहा है। ये पूरी दुनिया में अभी तक कई पावर पॉड्स लगा चुके हैं। साथ ही भारत के मुंबई शेयर में भी पावर पॉड्स लगा चुके हैं। यह मॉडल ऐसे आकर का है जिसके अंदर मूविंग ब्लेड्स लगी होती है जो हवा आने पर घूमती है और बिजली उत्पन्न करती हैं। यह मॉडल किसी भी डाइरेक्शन से विंड को इंटेक कर सकता है।

इन Power Pod का डिजाइन इस प्रकार का बनाया गया है कि आप इसे कहीं पर स्थापित कर सकते हैं। इस कंपनी द्वारा अभी एक किलोवाट का पावर पोड लॉन्च किया गया है। सोलर पैनल और इस मॉडल में कंपेयर किया जाए तो यह सोलर से अधिक बिजली निर्माण करते हैं। सोलर पैनल तो केवल दिन के समय में भी बिजली निर्माण करते हैं परन्तु ये पावर पोड दिन रात बिजली जनरेट करते हैं।

Also Readtotal-cost-and-installation-guide-for-luminous-3kw-solar-system

ल्यूमिनस 3kW सोलर पैनल लगाने में होगा इतना खर्चा, अभी देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें