3kW सोलर पैनल सिर्फ 20,000 रुपए में, अभी देखें कैसे

Exide 3kW Solar Panel: 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक आम घर की सभी बिजली जरूरत आसानी से पूरी करेगा। एक्साइड कंपनी ग्राहकों को सबसे सस्ता सोलर पैनल दे रही है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

install-indias-cheapest-3kw-solar-panel-system-all-details

Exide 3kW सोलर पैनल

एक आम घर की बिजली जरूरत को 3kW सोलर सिस्टम पूरा कर देगा और ये फैन, लाइट, कूलर आदि चल पायेगा। लाइट और फैन वाले सामान्य घरों में 1 से 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम काफी रहता है। लेकिन इनमे फ्रिज और एसी भी चलाना हो तो 3kW या ज्यादा का सोलर सिस्टम चाहिए होगा। ये सिस्टम हर दिन करीबन 15 यूनिट बिजली पैदा कर पायेगा।

Exide 3kW सोलर इन्वर्टर

यदि आपने एक 3 kW के सोलर सिस्टम को लगना हो तो आपको 3500 VA (3.5 kva) सोलर इन्वर्टर को यूज करें। यदि 3 kW के लोड को सम्हालना हो तो 5 kVA सोलर इन्वर्टर को चुनना चाहिए। इन्वर्टर को निजी जरूरतों एवं बिजली खपत पर ही चुनना होता है।

Exide आदित्य MPPT 3.3KVA सोलर PCU

Exide Aditya MPPT 3.3KVA Solar PCU
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इस सोलर इन्वर्टर से 2.5kW का लोड सम्हाल सकते है एवं 2 हजार वाट तक के सोलर पैनलों को सपोर्ट मिलेगा। इसमें 120-160V का वोक (ओपन सर्किट पर वोल्टेज) रहेगा जोकि सीरीज में 3 सोलर पैनल जोड़ने की सुविधा देगा। इन्वर्टर में ही LCD स्क्रीन पर सोलर एवं ग्रिड कनेक्शन से जुड़े पैरामीटर दिखायेगा। इन्वर्टर में पावर बैकअप के लिए 4 बैटरी जोड़ सकते है। कस्टमर 100Ah की बैटरी भी ले सकते है। कंपनी 2 सालो की वारंटी के साथ प्योर साइन वेव आउटपुट देने वाले सोलर इन्वर्टर को करीबन 30 हजार रुपए में दे रहा है।

Exide सोलर बैटरी

Exide Solar Battery

Exide कंपनी काफी साइज की बैटरी दे रही है और कम बजट होने पर कस्टमर कम साइज की बैटरी ले सकते है। वही ज्यादा बैकअप कैपेसिटी में बड़े साइज की बैटरी खरीदे। कंपनी की बैटरी कीमतें इस तरह है –

  • Exide 80Ah सोलर बैटरी का मूल्य 8,500 रुपए
  • Exide 100Ah सोलर बैटरी का मूल्य 10 हजार रुपए
  • Exide 150Ah सोलर बैटरी का मूल्य 14,500 रुपए
  • Exide 200Ah सोलर बैटरी का मूल्य 18,600 रुपए।

Exide सोलर पैनल की कीमत

Exide Solar Panel Price

3kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 90 हजार रुपए तक रहेगी वैसे ये कम एफिशिएंसी के साथ बिजली बनाते है। 3kW के सिस्टम में 9 सोलर पैनलों को लगाने की जरूरत होगी। कुछ अधिक खर्च करके मोनो पर्क हाफ कट तकनीक के पैनल 1 लाख रुपए में आ जाएंगे। ये हल्की धूप एवं बादल में भी अच्छी एफिशिएंसी देंगे।

Also ReadWaaree बाइफेशियल सोलर पैनल खरीदें सिर्फ 25 रुपए/वाट में, जानें पूरी जानकारी

Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल खरीदें सिर्फ 25 रुपए/वाट में, जानें पूरी जानकारी

Exide सोलर इन्वर्टर कनेक्शन

सोलर इन्वर्टर का कनेक्शन बहुत आसान है और इसमें पहले 48 W की सप्लाई पाने में 4 सोलर बैटरी को सीरीज में कनेक्ट करना होगा। इन पैनल को जोड़ते टाइम पर इनवेरर के वोक (वोल्टेज ओपन सर्किट) का ध्यान रखना अहम होगा और इन्वर्टर सामान्य रूप से 120V से 160V की रेंज में वोक को स्पोर्ट देते है। 3 पैनलों की सीरीज में वोक 135V से 150V तक रहेगा।

यह भी पढ़े:- अपने सोलर सिस्टम के मेंटीनेंस खर्चे की जानकारी, पूरी जानकारी देखे

टोटल खर्च

सोलर सिस्टम में कुछ एक्स्ट्रा चीजे भी लगानी होगी जिसमे पैनलों के लिए स्टैंड, इन्वर्टर को पैनलों से कनेक्ट करने वाली वायर एवं पूरे सिस्टम की सुरक्षा को ग्राउंडिंग एवं लाइटिंग अरेस्टर आदि उपकरण। इन पर एक्स्ट्रा खर्च 20 हजार रुपए तक आएगा।

  • सोलर इन्वर्टर का खर्च 30 हजार रुपए
  • 150Ah सोलर बैटरी का खर्च 56 हजार रुपए
  • सोलर पैनलों का खर्च करीबन 90 हजार रुपए
  • एडिशनल खर्चा 20 हजार रुपए

इस प्रकार से Exide के 3 किलवोट के सोलर सिस्टम का टोटल खर्चा करीबन 2,06,000 रुपए आ जाएगा।

Also Readbuy-haier-solar-refridgerator-cum-freezer-that-runs-without-electricity

हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ आया सोलर फ्रीज़, कम कीमत में मजा दुगना

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें