घर या ऑफिस में लगाएं सोलर फाउंटेन, बनाएं आकर्षक

सोलर फाउंटेन को घर या ऑफिस में लगाना सही ऑप्शन है। ये फाउंटेन सनलाइट से मिली बिजली से चलकर खूबसूरती बढ़ाते हुए ग्रिड की बिजली भी नही लेता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

solar-fountain-is-now-available-in-india

फ्लोटिंग सोलर वॉटरिंग पंप सोलर फाउंटेन

पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है कई आधुनिक सोलर उपकरणों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाए, ऐसे में प्रदूषण को कम किया जा सकता है, सोलर उपकरणों के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। सोलर उपकरणों के प्रयोग से घर को सजाया भी जा सकता है, ऐसे में सोलर फाउंटेन एक आकर्षक उपकरण होते हैं।

फ्लोटिंग सोलर वॉटरिंग पंप सोलर फाउंटेन के फायदे

Floating Solar Watering Pump Solar Fountain Benefits
  • यह पम्प सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित होता है, ऐसे में ग्रिड बिजली की निर्भरता को इनके प्रयोग से कम कर सकते हैं।
  • सोलर वाटरिंग पम्प ऑटोमेटिक चलने वाला पम्प होता है।
  • इस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग कर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है, एवं हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है।

इंस्टालेशन और ऑपरेशन

फ्लोटिंग सोलर वॉटरिंग पंप सोलर फाउंटेन को स्थापित करना आसान है, इसमें पम्प पानी में रहता है एवं पैनल को सूरज की रौशनी में रखा जाता है, सोलर पैनल पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ते ही पानी को पंप करना शुरू कर देता है, इस फाउंटेन में स्प्रे की स्टाइल भी रहती है, इस पम्प में ४ प्रकार के नोजल जेट लगे होते हैं, इनके प्रयोग से ही सही स्प्रे में पानी फेंकने का इफेक्ट सेट होता हैं।

फ्लोटिंग सोलर वॉटरिंग पंप सोलर फाउंटेन का यूज

Floating Solar Watering Pump Solar Fountain Use
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ईस्टबॉय इको सोलर वाटरिंग पम्प का प्रयोग कई स्थानों में किया जाता है, इस पम्प को फिश टैंक, छोटे तालाब, उद्यान, पूल एवं पानी में ऑक्सीजन के सर्कुलेशन में प्रयोग किया जाता है।

सोलर फाउंटेन के एप्लीकेशन एवं फीचर्स

सोलर फाउंटेन फिश टैंक के लिए ऑक्सीजन देने का काम करते हैं, फ्रेश पानी के कारण ये पक्षियों को आकर्षित करते हैं, जिससे उन्हें भी पानी मिलता है, ऐसे में यह एक एडवांस फीचर्स प्रदान करता हैं। इसके फीचर्स इस प्रकार रहते हैं:-

Also Readindias-cheapest-6-kw-solar-system

देश के सबसे कम कीमत के 6 KW सोलर पैनल को इंस्टाल करने की पूरी डीटेल्स जाने

  • ये पम्प ग्रिड की बिजली पर निर्भर नहीं रहते हैं, इन्हें सोलर पैनल के द्वारा चलाया जाता है।
  • पम्प एवं स्प्रे में अलग-अलग प्रकार को नोजल रहती है, जिसका प्रयोग करने के लिए इसे ऊंचाई वाले स्थान में स्थापित किया जाता है। कम वजन होने के कारण ये पानी में तैर सकते हैं।
  • फाउंटेन पम्प में लगे सोलर पैनल पर धुप पड़ने के 3 सेकेण्ड में ये ऑटोमेटिक स्टार्ट हो जाते हैं।

यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम बिजनेस करें शुरू, बना देगा लखपति

फ्लोटिंग सोलर वॉटरिंग पंप सोलर फाउंटेन खरीदें

इस प्रकार के आधुनिक उपकरणों को आप आसानी से नजदीकी बाजार से या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं, इस प्रकार के फाउंटेन पम्प को खरीदने के लिए अमेजन में सर्च कर सकते हैं, जिसमें आपको अनेक ऑप्शन मिल जाते हैं, आप अपनी जरूरत के अनुसार उपकरण को खरीद सकते हैं।

Also ReadTata 5kW सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है?

Tata 5kW सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है?

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें