देखें Exide 6kW सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

सोलर सिस्टम को लगा कर बिजली बिल को कम किया जाता है, साथ ही ये पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

exide-6kw-solar-panel-complete-installation-guide

Exide 6kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम को लगा कर आप बिजली की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, सोलर सिस्टम को स्थापित कर बिजली के बिल को कम किया जा सकता है। सोलर सिस्टम लगाने से पहले घर में बिजली के लोड की जानकारी का होना जरूरी होता है, ऐसे में सही क्षमता के सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। अगर आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 30 यूनिट तक रहती है तो ऐसे में आप Exide 6kW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

Exide सोलर पैनल की कीमत

एक्साइड भारत की एक विश्वसनीय सोलर कंपनी है जिसके द्वारा मुख्य रूप से पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगने वाले पैनल की कीमत इस प्रकार रहती है:-

  • पालीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल की कीमत- 1.80 लाख रुपये
  • मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत- 2 लाख रुपये

Exide आदित्य MPPT 7.5 kVA सोलर PCU

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर इंवर्टर के प्रयोग से पैनल से बनने वाली डीसी को एसी में बदलने का काम किया जाता है, ऐसे में सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है। 6 KW के सोलर सिस्टम में आप Exide आदित्य MPPT 7.5 kVA सोलर PCU का प्रयोग कर सकते हैं। इस इंवर्टर की VOC 96 वोल्ट रहती है। इस सोलर इंवर्टर द्वारा Pure Sine Wave प्रकार का आउटपुट प्रदान किया जाता है। इस इंवर्टर पर आप अपनी पावर बैकअप की जरूरत के अनुसार बैटरी जोड़ सकते हैं।

Also Readsolar-panels-complete-cost-warranty-performance-and-servicing

सोलर सिस्टम कितने साल तक बिजली बनाता है? मेंटेनेंस कॉस्ट जानें

Exide सोलर बैटरी की कीमत

  • Exide 80Ah सोलर बैटरी- 8,500 रुपए
  • Exide 100Ah सोलर  बैटरी- 10,000 रुपए
  • Exide 150Ah सोलर बैटरी- 14,500 रुपए
  • Exide 200aAh सोलर बैटरी- 18,600 रुपए।

सोलर सिस्टम को लगाने में पैनल स्टैंड, पैनलों को इन्वर्टर से जोड़ने वाली तार, सिस्टम की सुरक्षा के लिए अर्थिंग एवं लाइटनिंग अरेस्टर आदि का प्रयोग भी किया जाता है। इस सिस्टम में लगभग 40 हजार रुपये का अन्य खर्चा हो सकता है।

यह भी पढ़े:- Waaree 3kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे की जानकारी देखे

सोलर सिस्टम पर टोटल खर्च

  • सोलर इन्वर्टर- 70 हजार रुपए
  • 100Ah बैटरी (x4) – 40 हजार रुपए
  • सोलर पैनल- 1.80 लाख रुपए
  • अन्य खर्च- 40 हजार रुपए
  • 6kW के सोलर सिस्टम का कुल खर्चा- 3.30 लाख रुपए

Also Readknow-solar-panel-and-its-working-process-with-applications

जाने आपके सोलर पैनल के काम करने का तरीका

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें