बेस्ट सोलर कॉम्बो पैकेज को सिर्फ 1,550 रुपए की EMI पर लेने की पूरी जानकारी लें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

buy-the-cheapest-solar-combo-package-at-just-1550

आज के दौर में काफी लोग महंगे बिजली बिल से परेशान होकर खर्च में कमी लाने के अच्छे विकल्प की तलाश करने में लगे है। ऐसे काम में सोलर कॉम्बो पैकेज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसमें सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी एवं इंटेलेशन रहते है। यह पैकेज ग्राहक के बिजली बिल में कमी करने के साथ ही प्रकृति की हानि के बगैर ही कार्य करता है। आज के लेख में आपको बेस्ट सोलर कॉम्बो पैकेज की जानकारी देकर इसको खरीदने का तरीका बताएंगे।

सोलर कॉम्बो पैकेज के फायदे जाने

Benefits of Solar Combo Package Jan

सोलर पैनलों के इंस्टाल हो जाने पर बिजली का बिल भी काफी कम हो जाता है। सोलर ऊर्जा एक साफ एवं रीन्युएबल सोर्स होता है जोकि कार्बन के उत्सर्जन में भी कमी लाने का समाधान रहता है। सोलर लगाने के काम को ज्यादा सस्ता बनाने के काम में बहुत सी सरकारी स्कीम एवं सब्सिडी मौजूद है। काफी कंपनी पैसों के भार में कमी लाने को EMI की भी सुविधा दे रही है।

Genus सोलर कॉम्बो पैकेज

Genus Solar Combo Package
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

जीनियस काफी फेमस कंपनी है जोकि फायदेमंद एवं कारगर सोलर कॉम्बो पैकेज को देता है। ये 150Ah लॉन्ग ट्यूबलर बैटरी को भी देता है जोकि बैकअप प्रदान करेगी। ये 1 किलोवाट के सोलर पैनल एवं एक सुरजा L सोलर यूपीएस को भी देता है जोकि प्योर साइन वेव टेक्नोलॉजी पर बेस्ट होकर बढ़िया पावर बैकअप को देगी। यह जीनियस सोलर कॉम्बो का पैकेज 25 हजार रुपए की कीमत पर आता है हालांकि इसकी मार्केट में कीमत 40 हजार रुपए पड़ती है।

सोलर कॉम्बो पैकेज के फीचर्स देखे

यहां पर इन्वर्टर प्योर साइन वेब तकनीक आती है जोकि शुद्धतम एवं सुरक्षित कार्य कलाप को प्रदान करता है। ये एक बड़े साइज की बैटरी के साथ आता है जोकि बिजली चली जाने पर बढ़िया बैकअप दे सकता है। यह इन्वर्टर 2 वर्षो की वारंटी भी देगा।

Also Readटाटा सोलर सिस्टम को खरीदें खास ऑफर में, खर्चा होगा कम

टाटा सोलर सिस्टम को खरीदें खास ऑफर में, खर्चा होगा कम

ल्यूमिनस सोलर कॉम्बो पैकेज

Luminous Solar Combo Package

हमारे देश में सोलर कंपनियों में ल्यूमिनस का नाम शीर्ष पर रहता है जोकि अच्छे सोलर एवं बिजली के उपकरण बनाती है। ल्यूमिनस के सोलर सिस्टम कॉम्बो पैक की कीमत 35 हजार रुपए है। ये पैक ग्राहक को सही कीमत का प्रपोजल दे रहा है एवं इसके लिए महीने की ईएमआई 1,550 रुपए रखी गई है। यहां हाई कैपेसिटी के सोलर पैनल सम्मिलित है और 1,100 VA का सोलर इन्वर्टर भी रहेगा जोकि 800W के लोड को झेलने में सक्षम है।

यह भी पढ़े:- भारत के सबसे एडवांस्ड Luminous सोलर की सब्सिडी व कीमत जाने

घर पर सोलर कॉम्बो पैकेज लगाना

हमारे देश में काफी सारी कंपनियों की तरफ सोलर सिस्टम के कॉम्बो पैकेज के ऑफर है। यहां पर आपने अपने पैसे एवं जरूरत के हिसाब से ही सोलर कॉम्बो पैकेज को ढूंढकर सभी ऑप्शन को देखना है। फिर आप कंपनी से कांटेक्ट करके अपनी पैसों के ऑप्शन एवं इंस्टाल करने के डीटेल्स पाए। चुने कॉम्बो पैक को पैसे से सपोर्ट की रिक्वेस्ट करें एवं इंस्टाल करने की तारीख को तय करें।

Also Readइस सोलर योजना में सबको मिलेगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली, तुरंत भरें फॉर्म 

इस सोलर योजना में सबको मिलेगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली, तुरंत भरें फॉर्म 

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें