टाटा 1kW सोलर पैनल इंस्टॉल करने में होगा इतना खर्चा, देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

tata-1kw-solar-panel-installation-guide

टाटा 1kW सोलर पैनल

टाटा भारत की एक टॉप सोलर कंपनी है, बाजार में इसके सोलर उपकरणों की लोकप्रियता देखी जा सकती है। सोलर सिस्टम पर्यावरण को दूषित किए बिना ही ग्रिड बिजली बिल में बचत करते हैं। सरकार भी नागरिकों को सब्सिडी योजना के माध्यम से सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहन दे रही है। टाटा के 1kW के सोलर पैनलों को लगाने के खर्च की जानकारी देखें।

टाटा कंपनी के सोलर पैनल टाइप

टाटा कंपनी मुख्यतः आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्र के लिए 2 प्रकार के सोलर सिस्टम इंस्टाल करती है। ग्रिड टाई सोलर सिस्टम एवं ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम। ग्रिड टाई सोलर सिस्टम में पैनल, इन्वर्टर, ACDB/DCDB, तार एवं दूसरे डिवाइस लगते है। एक ऑफ ग्रिड सिस्टम में बैटरी भी कनेक्ट की जाती है। 800 वॉट बिजली का लोड होने पर 1kW का सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है, इसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए तक हो सकती है।

टाटा 1 kW सोलर पैनल की कीमत

Tata 1 kW solar panel price
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल महत्वपूर्ण उपकरण होते हैं, टाटा कंपनी पालीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण करती है। पॉली पैनल की तुलना में मोनो पैनल की कीमत अधिक है, मोनो पैनल उच्च दक्षता के साथ बिजली उत्पादन करते है। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में टाटा के तीन 330 वॉट के पैनल को लगाया जा सकता है, इनकी कीमत 30 रुपए/वॉट रहती है। टाटा 1 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत लगभग 35 हजार रुपए है, कंपनी द्वारा इन पर 25 साल की वारंटी दी जाती है।

टाटा 1 kW सोलर इन्वर्टर की कीमत और अन्य खर्च

Tata 1 kW Solar Inverter Price

सोलर पैनल DC करंट के रूप में बिजली बनाते हैं, इन्वर्टर की सहायता से DC को AC करंट में बदलने का काम किया जाता है, जिससे अधिकतर इलेक्ट्रिक डिवाइसें चलती है। टाटा PCU सोलर इन्वर्टर (आवासीय) में ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर प्रयोग किया जा सकता है, इसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए तक होती है।

Also Readmost-advanced-12kw-solar-system-price-and-installation-cost

सबसे एडवांस्ड 12kW सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा देखें

ACDB/DCDB, तार जैसे अन्य उपकरणों का प्रयोग भी सोलर सिस्टम में किया जाता है, सोलर सिस्टम में लगभग 20 हजार रुपये का अन्य खर्च हो सकता है।

टाटा सोलर सिस्टम के फायदे

  • टाटा पावर देश में शीर्ष सोलर प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है जिसके प्रोडक्ट काफी विश्वसनीय है।
  • कंपनी के सोलर पैनल पर 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • 25 साल से अधिक समय होने पर सोलर पैनल 80% बिजली पैदा कर सकते हैं।

यह ही पढ़े:- पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम टोटल खर्चे की पूरी डिटेल्स देखे

टाटा सोलर प्रोडक्ट अन्य सोलर ब्रांड से महंगे हो सकते हैं, लेकिन इनके प्रयोग से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सोलर पैनल पर किया जाने वाला निवेश लगभग 5-6 साल में पूरा हो जाता है, उसके बाद आप फ्री बिजली का प्रयोग कर सकते हैं।

Also Readमात्र ₹17,499 में खरीदें शानदार पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर, जानिए आकर्षक ऑफर

मात्र ₹17,499 में खरीदें शानदार पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर, जानिए आकर्षक ऑफर

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें